7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Shaktimaan Teaser: नए शक्तिमान का टीजर आया, लोगों ने माथा पकड़ लिया, बोले- अभी भी…

New Shaktimaan Teaser: मुकेश खन्ना के फेमस टीवी शो शक्तिमान का नया टीजर आ गया है। इस पर लोग जानिए कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
New Shaktimaan Teaser twitter reaction on Mukesh Khanna most awaited project

New Shaktimaan Teaser: वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना ने 1997 में दूरदर्शन पर फेमस इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान की भूमिका निभाई थी। 19 साल बाद फिर से इस शो की वापसी होने जा रही है। उन्होंने शक्तिमान-2 का एक टीज़र साझा किया है। इस पर लोग जानिए कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शक्तिमान 2 का टीजर

शक्तिमान के टीजर की बात करें तो इसमें शक्तिमान के छोटे बच्चों के साथ भीड़ को संबोधित करते हुए कई सीन दिखाए गए हैं। टीजर में कहा गया है कि शक्तिमान के लौटने का समय आ गया है क्योंकि आज के बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो गई है।

यह भी पढ़ें: Ishq 2: पर्दे पर फिर दिखेगी अजय देवगन-आमिर खान की जोड़ी, क्या ‘इश्क-2’ पर शुरू हुआ काम?

इसके बाद शक्तिमान के रूप में शक्तिमान मुकेश खन्ना चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की बातें करते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘जिगरा’ हुई फ्लॉप तो आलिया भट्ट ने साउथ के डायरेक्टर से मिलाया हाथ, दे चुका है 1000 करोड़ी फिल्म

लोगों ने दी टीजर पर ऐसी प्रतिक्रिया

नए शक्तिमान के टीजर पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “हम शक्तिमान के फिर से आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं..शक्तिमान का स्वागत है।” एक यूजर ने कहा, “आप मेरे बचपन के हीरो हैं।”

यह भी पढ़ें: Singham Again Box Office Collection: ₹300 करोड़ की ओर बढ़ी ‘सिंघम अगेन’, जानिए 10वें दिन की कितनी कमाई

वहीं एक ने लिखा- “मुकेश जी अभी तक 90 के दशक के टाइम लूप में अटके हुए हैं।” जबकि एक यूजर ने कहा, “कृपया मुकेश सर हमारे बचपन के सुपरहीरो को बर्बाद न करें।” ये टीजर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कब आएगा शक्तिमान 2 

कुछ लोग टीजर में खराब वीएफएक्स का इस्तेमाल होने की शिकायत भी करते दिखे। हालांकि, मुकेश खन्ना ने अभी ये रिवील नहीं किया है कि शक्तिमान कब आएगा। मगर इतना कहा जा रहा है कि शो का 2.0 संस्करण जल्द ही रिलीज किया जाएगा।