
Alia Bhatt New Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आखिरी बार वासन बाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जिगरा’ में दिखाई दी थीं। इसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। ये बस 56.93 करोड़ रुपये ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कलेक्ट कर पाई।
अब खबर आई है कि आलिया भट्ट ने साउथ एक ऐसे डायरेक्टर से हाथ मिलाया है जिसने 1000 करोड़ी फिल्म दी है।
दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने निर्देशक नाग अश्विन बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को लेकर महिला प्रधान फिल्म बना सकते हैं। चर्चा है कि कल्कि 2898 एडी की सफलता के बाद नाग अश्विन अब फीमेल सेंट्रिक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
नाग अश्विन इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट के संपर्क में हैं। कहा जा रहा है कि आलिया इस फिल्म के लिए बिल्कुल फिट बैठती हैं। अश्विन और आलिया दोनों ही इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। फिलहाल इस फिल्म की कहानी को सीक्रेट रखा गया है।
कहा जा रहा है कि नाग अश्विन ने एक शक्तिशाली महिला नेतृत्व पर केंद्रित एक स्क्रिप्ट तैयार की है। इस फिल्म को हैदराबाद स्थित प्रोडक्शन हाउस वैजयंती फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। नाग अश्विन की आखिरी मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
Published on:
10 Nov 2024 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
