
Citadel: Honey Bunny: वेब सीरीज सिटाडेलः हनी बनी लॉन्च वीकेंड में प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है। इस भारतीय जासूसी सीरीज को राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) ने डायरेक्ट किया है और इसमें वरुण धवन और समांथा हैं।
ये सीरीज़ 200 देशों में स्ट्रीम हुई और लगभग 150 देशों में टॉप 10 में रही, जिनमें यूएस, यूके, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राज़ील और यूएई शामिल हैं, जिससे गैर-अंग्रेजी कंटेंट की बढ़ती पॉपुलैरिटी का संकेत मिलता है। लॉन्च के दिन ये सीरीज़ भारत और 30 से अधिक देशों में प्राइम वीडियो के चार्ट में पहले नंबर पर थी।
जेम्स फैरेल, जो प्राइम वीडियो और अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज में इंटरनेशनल ओरिजिनल्स के वीपी हैं, ने कहा- "सिटाडेल: हनी बनी की सफलता यह दिखाती है कि हमारे नॉन-इंग्लिश ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो के बड़े दर्शक वर्ग के जरिए, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैन्स आकर्षित करते हैं।"
राज और डीके ने कहा, "इस चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम करना एक शानदार अनुभव था। इसने हमें ग्लोबल एंटरटेनमेंट के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ काम करने का मौका दिया। हमने जासूसों की एक बड़ी दुनिया बनाई जो आम कहानियों से अलग है। हमें हनी बनी में 90 के दशक के सिनेमा के छिपे हुए संदर्भ और थ्रोबैक जोड़ने में मज़ा आया। हम भारत और दुनिया भर में मिले शानदार रिस्पॉन्स से उत्साहित हैं!"
सीरीज को D2R फिल्म्स और अमेजन MGM स्टूडियो ने बनाया है। रूसो ब्रदर्स की कंपनी AGBO ने इसका निर्माण किया है। इस सीरीज में वरुण और समांथा के अलावा के के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार जैसे कलाकार शामिल हैं। सिटाडेलः हनी बनी अब भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से स्ट्रीमिंग कर रही है।
Updated on:
14 Nov 2024 11:53 am
Published on:
14 Nov 2024 11:49 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
