7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanguva: सूर्या से लेकर लॉर्ड बॉबी तक, जानिए ‘कंगुवा’ के लिए किस स्टार को मिली कितनी फीस

Kanguva Star Cast Fees: साउथ इंडियन स्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ रिलीज हो चुकी है। यहां जानिए इस मूवी की स्टारकास्ट की फीस।

2 min read
Google source verification
Kanguva star cast fees how much Suriya Bobby Deol and Disha Patani are charging for the movie

Kanguva Star Cast Fees: ‘कंगुवा’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और 14 नवंबर 2024 को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के स्टारकास्ट की वजह से लोगों में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं। इसकी खूब एडवांस बुकिंग हुई है।

‘कंगुवा’ की स्टार कास्ट की बात करें तो सूर्या 'कंगुवा' और 'फ्रांसिस थिओडोर' का किरदार निभा रहे हैं, बॉबी देओल 'उधिरन', दिशा पटानी 'एंजेलिना', योगी बाबू 'कोल्ट 95' और रेडिन किंग्सले 'एक्सीलेटर' की भूमिका में नजर आएंगे। चलिए जानते हैं इन किरदारों के लिए इन्हें कितनी फीस मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Baazigar 2: शाहरुख खान की सुपरहिट मूवी ‘बाजीगर’ का बनेगा सीक्वल, मगर मेकर्स ने रख दी ये शर्त

कगुवा का बजट

‘कंगुवा’ 350 करोड़ की लागत से बनी है। सिरुथाई शिवा की निर्देशित फिल्म के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया गया था। इसलिए कहा जा राह है कि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस काफी शानदार होने वाले हैं। चलिए अब फीस की बात कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें: Kanguva First Review: ‘कंगुवा’ से आएगा बॉक्स ऑफिस पर तूफान? जनता को आई पसंद या हुए नाखुश, पढ़ें रिव्यू

सूर्या (Suriya)

‘कंगुवा’ के लिए साउथ स्टार सूर्या ने काफी मोटी रकम वसूल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्या ने इस मूवी में काम करने के लिए 39 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। ये कुंगवा की स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा फीस है।

दिशा पाटनी (Disha Patani)

सूर्या की इस मूवी में दिशा पाटनी भी अहम किरदार निभा रही हैं। ‘कंगुवा’ के लिए दिशा पाटनी को 3 करोड़ रुपये बतौर फीस मिली है। कहा जा रहा है कि ये उनकी पहली तमिल मूवी है।

यह भी पढ़ें: Aitraaz 2: अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की ‘ऐतराज’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, सुभाष घई ने दी लेटेस्ट अपडेट

बॉबी देओल (Bobby Deol)

‘कंगुवा’ में बॉबी देओल विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। बॉबी देओल ने इस मूवी में 'उधिरन' का रोल निभाने के लिए 5 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है। ये सूर्या से काफी कम है।

यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे जिंदगी से हार रही हैं हिना खान! पोस्ट में लिखा दर्द, बोलीं- भगवान मुझे अब…

कार्थी (Karthi)

‘कंगुवा’ में साउथ स्टार कार्थी भी हैं। वो इस मूवी कैमियो करते दिखाई देंगे। हालांकि, उनकी फीस का खुलासा नहीं हुआ है। इसके साथ ही अन्य कलाकारों की फीस का भी पता नहीं चला है। कंगुवा की स्टारकास्ट की फीस को मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बनाया गया है। इसकी अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।