OTT

Rise And Fall के विनर का नाम आया सामने, एक Tweet से हुआ खुलासा

Rise And Fall Winner: रियलिटी शो राइज एंड फॉल के फिनाले से पहले ही विनर का नाम सामने आ गया है। जिसे सुनकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। आइये जानते हैं कौन है ये कंटेस्टेंट...

2 min read
Oct 15, 2025
राइज एंड फॉल सीजन 1 को मिला अपना विनर

Rise And Fall Winner: प्राइम वीडियो के पॉपुलर रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' सीजन 1 को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि पहले सीजन का खिताब मशहूर यूट्यूबर आरुष भोला ने अपने नाम कर लिया है। एक ट्वीट के मुताबिक आरुष भोला ने इस सीजन की ट्रॉफी जीत ली है। शो के विनर बनने के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस खबर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

ये भी पढ़ें

अमिताभ बच्चन ने KBC विवाद के बीच लोगों से मांगी माफी, बोले- मैं जवाब भी नहीं दे पा रहा हूं…

ये कंटेस्टेंट बना राइज एंड फॉल का विनर? (Rise And Fall Winner)

सोशल मीडिया ट्विटर पर एक BB Insider HQ नाम से पेज है उसी पर राइज एंड फॉल सीजन 1 के विनर के नाम पर आरुष भोला का नाम लिखा हुआ है। इसी के बाद से खबर आई कि अश्नीर ग्रोवर को अपने पहले सीजन का पहला विनर मिल गया है। हालांकि, प्राइम वीडियो की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और न ही अभी कोई ऐसा एपिसोड आया है जिसमें आरुष भोला का नाम विनर के रूप में हो।

पवन सिंह को मानने लगे थे लोग विनर (Rise And Fall Winner Aarush Bhola)

बता दें, अश्नीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए गए शो राइज एंड फॉल सीजन 1 ने शुरुआत में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ये वहीं शो हैं जो बिग बॉस 19 को TRP में गिराकर नंबर 1 बना। शो को खास बनाने के लिए मेकर्स ने भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का सहारा लिया था और उन्हें मेहमान की तरह 2 हफ्ते शो में रखा था। पवन सिंह को लेकर फैंस मान रहे थे कि वही विनर बनेंगे। हालांकि, अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देने के लिए पवन सिंह ने बीच में ही शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद मुकाबले का रोमांच और बढ़ गया था। अब कहा जा रहा है कि अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, मनीषा रानी और अरबाज पटेल, आकृति नेगी को हराकर फिनाले में यूट्यूबर आरुष भोला ने बाजी मार ली है।

इस वजह से जीत सकते हैं आरुष भोला शो (Rise And Fall Finale)

'राइज एंड फॉल' शो की प्राइज मनी भी सामने आ रही है। जो लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। अगर आरुष भोला ये शो जीतते हैं तो उन्हें ये राशि मिलेगी और उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी होगी। आरुष भोला खुद एक फेमस यूट्यूबर हैं और उनके व्लॉग दर्शकों को काफी पसंद भी आते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है इसी वजह से वह इस सीजन के विनर बने हैं। खैर, अब फिनाले में ही साफ हो पाएगा कि यह खबर सही है या विनर कोई और बनेगा।

ये भी पढ़ें

KBC 17: अमिताभ बच्चन से बच्चे ने की बदतमीजी, बोला- आप अपना मुंह….’ वीडियो देख भड़के यूजर्स

Published on:
15 Oct 2025 12:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर