फिल्म मेकर हंसल मेहता ने गुरुवार को स्कैम सीरीज के तीसरे पार्ट ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ का अनाउंसमेंट किया। अब ये सीरीज विवादों में फंसती नजर आ रही है। जानिए क्या है पूरा मामला।
हंसल मेहता की सीरीज का तीसरा पार्ट अनाउंस होते ही विवादों में आ गया। सहारा ग्रुप ने मेकर्स के ऊपर लीगल एक्शन लेने के लिए वार्निंग दी है। सहारा समूह मेकर्स की कुछ बातों से बेहद नाराज दिखा।
‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय के जीवन पर आधारित होगा। यह सहारा समूह के उतार-चढ़ाव के ऊपर बनेगी। हालांकि सहारा इंडिया परिवार दिवंगत संस्थापक के सीरीज में चित्रण और टाइटल में 'स्कैम' के इस्तेमाल से नाराज हैं। एक बयान में उन्होंने निर्माताओं को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बयान में कहा गया, 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' को अनाउंस करके 'स्कैम' के निर्माताओं द्वारा सस्ते और व्यापक प्रचार हासिल करने के लिए एक अपमानजनक और घोर निंदनीय कृत्य किया गया है। सहारा इंडिया परिवार इसमें शामिल सभी लोगों और पार्टियों के ऐसे कृत्यों की निंदा करता है और उनके अपमानजनक व्यवहार का विरोध करेगा। इस संबंध में पीड़ित सदस्य निर्माता, निर्देशक और अवैध चित्रण करने में शामिल सभी लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की सलाह ले रहे हैं।
बयान में आगे कहा गया कि सेबी और सहारा के बीच विवाद अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और कार्यवाही को प्रभावित करने का कोई भी प्रयास 'अदालत की अवमानना' होगा। बयान में आगे कहा गया, "स्वतंत्र भाषण और अभिव्यक्ति के अधिकार की आड़ में, किसी को भी उस व्यक्ति की सद्भावना और प्रतिष्ठा को कम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, जो खुद का बचाव करने के लिए दुनिया में नहीं है।"