बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट सना मकबूल ने अपनी लाइफ से जुड़ा दर्दनाक किस्सा शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके मुँह को कुत्ते ने काट लिया था। इस दौरान उनके होंठो पर 121 टांके लगे थे। सना ने बताया कि वो 9 महीने तक डिप्रेशन में रही हैं जिसके घाव आज भी उनके दिल में हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स घर में एक-दूसरे के साथ बॉनेडिंग बनाने में लगे हुए हैं। घर के सभी लोग अपने पर्सनल लाईफ से जुड़े किस्से भी शेयर कर रहे है। इसी बीच घर की कंटेस्टेंट और टीवी की फेमस एक्ट्रेस सना मकबूल ने अपनी पर्सनल लाईफ की दर्दनाक कहानी शेयर की है। सना ने बताया है कि कोरोना काल के दौरान उनके मुंह को कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद उन्हे 121 टांके लगवाने पड़े थे और सर्जरी, कई तरह के फिलर्स से गुजरना पड़ा था। आइए जानते हैं कि और क्या एक्ट्रेस ने बताया है।
सना मकबूल घरवालों के सामने अपनी जर्नी पर बात करते हुए कहती हैं, ‘कोरोना काल में मेरे साथ कई सारी चीजें हुईं। 9 महीने तक मैंने काफी संघर्ष किया। मेरे लिए उन चीजों से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया था। मेरी पूरी लाइफ तक बदल गई।’ सना कहती हैं, ‘कोरोना काल के दौरान एक कुत्ते ने मेरे होंठ को काट लिया था। मेरे होंठ पर 121 टांके लगाए गए थे। इसकी वजह से मेरा दिल आज भी दुखता है।’ सना की इस बात को सुनते ही सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं। वहीं रणवीर शौरी भी कहते हैं, ‘यह बहुत भयानक था।’
सना मकबूल आगे कहती हैं, ‘मुझे इससे बाहर निकलने में 9 महीने लग गए। मैंने काफी कोशिश की अपने होंठ को ठीक करने के लिए। लिप्स फिलर्स कराए और सर्जरी तक का ऑप्शन लिया लेकिन मेरे होंठ ने स्वीकार करना छोड़ दिया। मुझे एहसास हुआ कि सच में अपनी लाइफ जीनी चाहिए। पता नहीं होता आगे क्या हो जाए और जीने के लिए आपके पास कितने दिन हैं।’ ये कहते हुए सना काफी इमोशनल हो जाती हैं।
सना के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने 'कितनी मोहब्बत 2', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'आदत से मजबूर' जैसे कई शोज में काम कर चुकी हैं। वह साल 2021 में 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी नजर आई थीं।