Sonakshi Sinha in Heeramandi: ‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी सिन्हा के इंटिमेट सीन के दौरान उनकी मम्मी भी सेट पर मौजूद थीं। इस सीन में एक्ट्रेस को इंन्द्रेश मलिक के सर को अपने पैरों के बीच में लाना था।
Sonakshi Sinha in Heeramandi: संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ चर्चा में बनी हुई हैं। इस वेब सीरीज के इंटिमेट सीन के बारे में भी इंडस्ट्री में बातें हो रही हैं। ‘हीरामंडी’ में इंन्द्रेश मलिक ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ इंटिमेट सीन के बारे में बात की है। एक्क्टर ने बताया है की उनके इस सीन के दौरान सोनाक्षी सिन्हा की मम्मी सेट पर मौजूद थीं। इंन्द्रेश ने सोनाक्षी के साथ इंटिमेट सीन शूट करने का मजेदार अनुभव साझा किया है।
इंद्रेश मलिक ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज में क्विअर उस्ताद जी का किरदार निभाया है। एक्टर ने ‘हीरामंडी में शानदार एक्टिंग की है। इंद्रेश मलिक ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक इंटिमेट सीन के बारे में बात की है। एक्टर ने बताया, “एक सीन के दौरान, सोनाक्षी को अपनी टांगों से मेरा सिर पकड़ना था। उनकी मां पूनम सिन्हाजी भी वहां मौजूद थीं। इस वजह से मैं जरा असहज हो रहा था। हालांकि सोनाक्षी ने मुझे सहज किया। उन्होंने बोला कि चिंता करने की जरूरत नहीं है और मुझे कम्फर्टेबल किया। साथ ही कहा कि जो करना होगा वह कर लेंगी।