Srikanth OTT Release: राजकुमार राव की श्रीकांत ओटोटी पर रिलीज होने जा रही है। यहां जानिए इसे कब और कहां आप घर बैठे-बैठे देख सकते हैं।
Srikanth OTT Release Platform: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव, अलाया एफ और ज्योतिका स्टारर हिट मूवी ‘श्रीकांत’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में राजकुमार राव ने दृष्टिबाधित बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला का रोल प्ले किया है।
इस मूवी को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है। इसे क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए थे। इसे घर बैठे देखने का मौका आपके पास है। ‘श्रीकांत’ (Srikanth) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें: OTT Trending: ये 5 फिल्में OTT पर मचा रही एंटरटेनमेंट का बवाल, एक से बढ़कर एक फिल्मों को आज ही देख डालिए आप
इसी के साथ बताया गया है कि ये कब नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी। यहीं से जानकारी मिली है कि राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की ‘श्रीकांत’ 5 जुलाई को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। इस मूवी को टी-सीरीज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था और ये अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 10 मई 2024 को देश भर में रिलीज हुई थी।
इसने करीब 65 करोड़ रुपये का बिजनेस वर्ल्ड वाइड किया था। राजकुमार राव की नई फिल्मों की बात करें तो उनके पास ‘स्त्री 2’ है। इसका टीजर आ चुका है। इसमें श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी हैं। ये 15 अगस्त को रिलीज होगी।