Uorfi Javed: उर्फी जावेद को फैशन इन्फ्लुएंसर सूफी मोटीवाला ने अश्लील मैसेज भेजे हैं। इसके बाद उर्फी ने चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करके उनकी फटकार लगाई है। आइए जानते हैं कि सूफी ने उर्फी को क्या बोला है।
Uorfi Javed: उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के स्टाइल के लिए कई लोग उन्हे ट्रोल भी करते हैं जिसके बाद वो कइयों की फटकार भी लगाती हैं। इसी बीच उर्फी ने फैशन इन्फ्लुएंसर सूफी की फटकार लगाई हैं। सूफी ने उर्फी को अश्लील मैसेज भेजे हैं जिसकी वजह से इन्होने इन्फ्लुएंसर की क्लास लगाई है। उर्फी ने चैट के स्क्रीनशॉट को अपनी चैट पर शेयर किए हैं और सूफी पर गुस्सा निकालकर उनकी फटकार लगाई है।
उर्फी जावेद के एक वीडियो पर उनके दोस्त ओरी ने कमेंट किया था। उर्फी को ओरी का कमेंट इतना पसंद आया था कि उन्होंने ओरी के कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। जैसे ही उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ओरी का कमेंट पोस्ट किया, उसके कुछ देर बाद उर्फी की चैट पर सूफी मोटीवाला का अश्लील मैसेज आया। उर्फी ने सूफी मोटीवाला की चैट का स्क्रीनशॉटि लिया और उनके अकाउंट को रिपोर्ट कर दिया।
उर्फी ने सूफी मोटीवाला की चैट का स्क्रीनशॉट अपनी स्टोरी पर शेयर किया। इसके बाद उन्होंने एक और स्टोरी डाली उसमें उर्फी ने लिखा, "तो वह शायद यह जवाब अपने किसी दोस्त को भेज रहा था, गलती से मुझे ही भेज दिया! दुर्भाग्य से मैं उस समय ऑनलाइन थी और मैंने तुरंत स्क्रीनशॉट ले लिया :) कोई आईडी हैक नहीं हुई है इसकी, 2 मिनट में आईडी वापस मिल गई।" हालांकि, उर्फी जावेद ने अपनी दोनों इंस्टाग्राम स्टोरी को बाद में डिलीट कर दिया।
सूफी मोटीवाला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक पोस्ट डाला। इस पोस्ट में सूफी ने उर्फी के साथ चैट का स्क्रीनशॉट डाला। उस स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने लिखा, "मैनें उन्हें मैसेज किया है मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, मैं किसी को भी ऐसा मैसेज नहीं भेजूंगी।"
सूफी ने जो चैट शेयर की उसमें वो उर्फी को बता रहे हैं कि उन्होंने वो अश्लील मैसेज उन्हें (उर्फी) नहीं भेजा है। वो अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं। उनके मैसेज से लग रहा है कि वो ऐसा कह रहे हैं कि किसी और ने उनके अकाउंट से ये मैसेज भेजा है।