OTT Release: ओटीटी पर मौजूद हैं एक्शन, सस्पेंस और रोमांस से भरपूर फिल्में-सीरीज। मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के साथ जल्द देख डालें ये 5 एंटरटेनमेंट की बेहतरीन हिट।
OTT Release Movies-Series: इस हफ्ते हम आपके लिए लेकर आ गए हैं ओटीटी पर मौजूद फिल्म-सीरीज की नई लिस्ट, जिसे आप फ्री टाइम में बैठकर देख सकते हैं। आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर।
फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' पंजाबी सिंगर के जीवन पर आधारित फिल्म है। इसमें 'अमर सिंह चमकीला' का किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया है। इस बायोपिक में परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत कौर की भूमिका में हैं। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' को अगर आप सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, तो इसे घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। 'लाल सलाम' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सननेक्स्ट पर देख सकते हैं।
'हार्टब्रेक हाई सीजन 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। इस सीरीज में टोटल 8 एपिसोड हैं। आप घर बैठकर इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 12 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे रैपर बादशाह! वायरल हो रहीं तस्वीरें
जोनाथन नोलन और लिसा जॉय की 'फॉलआउट' अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है। एक्शन और एडवेंचर से भरपूर ये सीरीज ओटीटी पर ट्रेंड भी कर रही है।
साउथ फिल्म 'प्रेमालु' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचा रही है। आप इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।