OTT

Valentine’s Day Special: अपने पार्टनर के साथ OTT पर देखें ये रोमांटिक फिल्में, दिन बन जाएगा खास

Valentine's Day Special: अगर आप इस वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के साथ मिलकर बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों का मजा ले सकते हैं।

3 min read
Feb 12, 2025
Valentine's Day Bollywood Romantic Movies

Valentine's Day Bollywood Romantic Movies: वैलेंटाइन डे का मौका हो और बॉलीवुड का रोमांस उसमें चार चांद न लगाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। बॉलीवुड हमेशा से प्यार की कहानियों को बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से पेश करता आया है। फिर चाहे वो शाहरुख खान की दिल छू लेने वाली रोमांटिक एक्टिंग हो, रणबीर कपूर की चार्मिंग परफॉर्मेंस या फिर आयुष्मान खुराना की रियलिस्टिक लव स्टोरीज। हर दौर में कुछ न कुछ ऐसा जरूर रहा है, जो वैलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकता है।

अगर आप इस खास दिन पर अपने पार्टनर के साथ एक परफेक्ट डेट नाइट प्लान कर रहे हैं तो बॉलीवुड की ये रोमांटिक फिल्में आपके मूड को और भी खास बना देंगी।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)

Dilwale Dulhania Le Jayenge

शाहरुख खान और काजोल की 'DDLJ' केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि हर रोमांटिक दिल की धड़कन है। यह फिल्म सिर्फ रोमांस ही नहीं, बल्कि फैमिली, इमोशंस और खूबसूरत गानों का परफेक्ट पैकेज है। 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' से लेकर 'मेहंदी लगा के रखना' तक, इसके गाने हर किसी को आज भी गुनगुनाने पर मजबूर कर देते हैं। इस फिल्म का डायलॉग ''बड़े देशों में, ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं और ''गो सिमरन लिव योर लाइफ" ने आज तक दर्शकों के दिलों को अपनी ओर खींच रखा है।

कहां देखे- Amazon Prime Video

हम तुम (2004)

रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की 'हम तुम' बॉलीवुड की सबसे क्यूट लव स्टोरीज में से एक है। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे दो लोग, जो बिल्कुल अलग हैं, किस्मत के चलते बार-बार मिलते हैं और फिर धीरे-धीरे उनके बीच प्यार पनपता है। फिल्म का हल्का-फुल्का अंदाज, मस्तीभरे डायलॉग्स और खूबसूरत रोमांस इसे परफेक्ट वैलेंटाइन फिल्म बनाते हैं।

कहां देखे- Amazon Prime Video

2 स्टेट्स (2014)

अगर आप उन कपल्स में से हैं, जिनके रिश्ते में फैमिली अप्रूवल का बड़ा रोल है तो '2 स्टेट्स' आपको जरूर देखनी चाहिए। अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की ये फिल्म एक पंजाबी लड़के और तमिल लड़की की लव स्टोरी है, जो अपने-अपने घरवालों को मनाने के लिए खूब मेहनत करते हैं। प्यार, इमोशंस और हल्की- फुल्की कॉमेडी से भरी ये फिल्म आपकी डेट नाइट को मजेदार बना सकती है।

कहां देखे- Amazon Prime Video

बरेली की बर्फी (2017)

अगर आप टिपिकल बॉलीवुड रोमांस से हटकर कुछ अलग देखना चाहते हैं तो 'बरेली की बर्फी' परफेक्ट चॉइस होगी। कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म में छोटे शहर की एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपनी जिंदगी अपने अंदाज में जीना चाहती है। फिल्म के डायलॉग्स, क्यूट रोमांस और मजेदार सिचुएशंस आपकी डेट नाइट को एंटरटेनिंग बना देंगे।

कहां देखे- Netflix, Zee5

कल हो ना हो (2003)

Kal Ho Naa Ho 

शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर 'कल हो ना हो' एक ऐसी फिल्म है, जो आपको प्यार और जिंदगी की अहमियत समझाएगी। फिल्म का इमोशनल टच और इसके सुपरहिट गाने इसको वैलेंटाइन डे के लिए बेस्ट चॉइस बनाते हैं। 'कुछ तो हुआ है', 'माही वे' और 'कल हो ना हो' जैसे गाने आपके इस खास दिन को और भी खूबसूरत बना देंगे।

कहां देखे- Amazon Prime Video

Also Read
View All

अगली खबर