पाली

Vande Bharat Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराए 2 ऊंट, ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Vande Bharat Accident: राजस्थान के पाली जिले में वंदे भारत ट्रेन से 2 ऊंट टकरा गए, जिससे दोनों ऊंटों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

less than 1 minute read
Aug 03, 2025
हादसे के बाद फालना स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत एक्स्प्रेस (फोटो-पत्रिका)

Vande Bharat Accident: पाली। साबरमती से जोधपुर की तरफ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और ऊंटों के बीच टक्कर का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो ऊंटों की मौत हो गई, वहीं वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद करीब 13 मिनट तक वंदे भारत ट्रेन दुर्घटना स्थल पर ही खड़ी रही।

दरअसल, यह हादसा फालना स्टेशन के करीब हुआ, जब अचानक दो ऊंट ट्रेन के आगे आ गए। हादसा इतना खतरनाक था कि टक्कर होते ही दोनों ऊंटों की मौत हो गई। ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद
ट्रेन को दुर्घटना स्थल पर करीब 13 मिनट तक खड़ा रखा गया, इस दौरान ऊंटों को पटरी से हटाया गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: बेकाबू वाहन ने सड़क पर मचाया ‘तांडव’, रोड़ पर चल रहे 6 लोगों को मारी टक्कर

पटरी से ऊंटों को हटाने के बाद रवाना हुई ट्रेन

रेल की पटरी से मरे हुए दोनों ऊंटों को हटाने के बाद ट्रेन को फालना के लिए रवाना किया गया। हादसे में ट्रेन का नोजकॉर्न क्षतिग्रस्त हो गया है। वाइपर कवर टूट गए हैं। इंजन के मेन विंडो ग्लास में क्रेक आ गया है। हालांकि ट्रेन निर्धारित समय 22.48 बजे जोधपुर पहुंची।

रात में इंजन की हुई मरम्मत

जोधपुर पहुंचने के बाद रात में ही तत्काल प्रभाव से ट्रेन की मरम्मत कराई गई, जिसके बाद ट्रेन शनिवार सुबह साबरमती के लिए रवाना हो सकी।

ये भी पढ़ें

हाइड्रा क्रेन ने बाइक सवार को कुचला, मौत

Updated on:
03 Aug 2025 06:58 am
Published on:
03 Aug 2025 06:49 am
Also Read
View All

अगली खबर