पाली

हर व्य​क्ति के दिल में जगाया समानता का भाव

जिले की मारवाड़ जंक्शन तहसील के निम्बली (मांडा) गांव में सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। इसके लिए मंदिर की प्रतिष्ठा में लाभ लेने वाले ने वाल्मीकि के प्रतिनिधियों से ध्वजा चढ़वाई। इस अनूठी पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया। निम्बली (मांडा) गांव में शीतला माता मंदिर का निर्माण कराया गया है। प्रतिष्ठा महोत्सव में […]

less than 1 minute read
Nov 23, 2024

जिले की मारवाड़ जंक्शन तहसील के निम्बली (मांडा) गांव में सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। इसके लिए मंदिर की प्रतिष्ठा में लाभ लेने वाले ने वाल्मीकि के प्रतिनिधियों से ध्वजा चढ़वाई। इस अनूठी पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया। निम्बली (मांडा) गांव में शीतला माता मंदिर का निर्माण कराया गया है। प्रतिष्ठा महोत्सव में अमर ध्वजा चढ़ाने की बोली तेजसिंह पुत्र भंवरसिंह की तरफ से लगाई गई। उन्होंने ध्वजा चढ़ाने का लाभ 5 लाख 51 हजार रुपए की बोली लगाकर लिया। इसके बाद उन्होंने स्वयं ध्वजा चढ़ाने के बजाय गांव निवासी वाल्मीकि समाज के कालूराम व राजूराम को दिया। जिन्होंने विधि-विधान से ध्वजा चढ़ाई। ग्रामीणों ने भगवान को शीश नवाकर मंगल कामना की। ग्रामीणों ने तेजसिंह की इस पहल पर सरपंच संपत कंवर, राजपूत समाज के हनुमानसिंह, गजेंद्रसिंह, सीरवी समाज के चिमनाराम, गोशाला प्रमुख प्रतापमाल, मिश्रीलाल, भंवरलाल सोलंकी, भंवरलाल, महावीर सोनी, दौलाराम मालवीय, मानकचंद कारीगर, ढगलाराम मीणा आदि ने स्वागत किया।

संघ की प्रेरणा से आया विचार

बोली लगाकर उदाहरण पेश करने वाले तेजसिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक है। संघ प्रेरणा से उनके मन में ऐसा करने का विचार आया। वे पहले गांव में 15 लाख रुपए की एम्बुलेंस, 2 साल पहले गौ माता के लिए 20 लाख की एंबुलेंस भेंट कर चुके है। पक्षियों के रहने के लिए पक्षी विहार स्तंभ 7 लाख में बनवाया है। गांव में मीणा समाज के युवक की मृत्यु पर उन्होंने सहायता की थी।

Published on:
23 Nov 2024 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर