पुलिस लाइन निवासी विनोद पुत्र श्यामलाल रेगर और उसका दोस्त भारत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह राजपूत जो गुरुवार रात स्टेशन चौराहे पर चाय पीकर जा रहे थे।
पाली शहर के रेलवे स्टेशन चौराहे पर गुरुवार रात चाय पीने पहुंचे दो युवकों पर लग्जरी कार से आए बदमाशों ने गाड़ी चढ़ाते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायल युवकों को बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उपचार किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन निवासी विनोद पुत्र श्यामलाल रेगर और उसका दोस्त भारत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह राजपूत जो गुरुवार रात स्टेशन चौराहे पर चाय पीकर जा रहे थे। तभी कार में आए बदमाशों ने दोनों युवकों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे दोनों नीचे गिर गए। बदमाशों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। वहां खड़े लोगों ने उन्हें बचाकर बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार जारी है। सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस पहुंची तथा अस्पताल में घायलों के बयान पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस दौरान घायलों के परिजनों के साथ लोगों की भीड़ जमा हो गई।