10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon 2024: मानसून विदाई पूर्व राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश

पहली बार साढ़े तीन बजे पांच मिनट बूंदाबांदी से सडकें गीली हो गई। इसके बाद धूप खिली। शाम को चार बजकर चालीस मिनट पर दूसरी बार बरसात होने से पहले तेज हवाएं चली।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Santosh Trivedi

Sep 27, 2024

पिछले एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी से आहत होने वाले लोगों को गुरुवार को मानसून विदाई पूर्व की होने वाली बरसात ने राहत दिलाई। वही खरीफ फसलों की कटाई करने वाले धरती पुत्रों के लिए इस बरसात ने खेत गीले होने से कटाई कार्य की तैयारियों में लगे किसानों की दुविधा को बढ़ा दिया है। जिन किसानों ने फसल काटकर उसकी ढेरिया की हुई थी ऐसे किसान भी फसल बचाने की जुगत में लगे रहे।

रामगंजमंडी में गुरुवार को दो बार बरसात आई। पहली बार साढ़े तीन बजे पांच मिनट बूंदाबांदी से सडकें गीली हो गई। इसके बाद धूप खिली। शाम को चार बजकर चालीस मिनट पर दूसरी बार बरसात होने से पहले तेज हवाएं चली। इसके बाद करीब आधा घंटे बरसात हुई।

यह भी पढ़ें : मौसम: किसानों में चिंता, फसलों को नुकसान, तेज हवा के साथ बारिश, खेतों में आड़ी पड़ी फसलें


लोगों को मिली राहत

सितंबर माह के अंतिम दिनों में अभी तेज धूप निकल रही है। गर्मी से परेशान लोगों को इस बरसात से मौसम में आने वाले बदलाव से अब राहत मिलने की आस बंधी है।


इधर बढ़ी परेशानी

क्षेत्र में इन दिनों फसल कटाई का सिलसिला चालू हो गया। गुरुवार को होने वाली बरसात से फसल कटाई के इंतजार में खड़ी उडद की फ़सल का पका हुआ दाना बरसात से भीगने के बाद तेज धूप निकलने पर तड़क कर खेत में गिरने की संभावना बनेगी जिसका नुकसान किसान को उठाना पड़ सकता है। सोयाबीन की खेत में खड़ी फसल से इस बरसात में कोई नुकसान फिलहाल नहीं होगा लेकिन जो किसान जिंस काटकर ढेरी करके फसल निकालने की जुगत में है उनको दिक्कत आएगी।


यह भी पढ़ें : टैबलेट पाकर खिले बच्चो के चेहरे, 26 प्रतिभावान बच्चो को बांटे निशुल्क टेबलेट