Road Accident Rajasthan : राजस्थान के सुमेरपुर, पाली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुणे (महाराष्ट्र) से पाली की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई और 5 अन्य कार सवार गंभीर घायल हो गए।
Road Accident : सुमेरपुर शहर के नेशनल हाईवे पर पोमावा पुलिया से आगे नेतरा की तरफ पुणे (महाराष्ट्र) से पाली की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थाने से ड्यूटी इंचार्ज जालाराम ने बताया कि कार पुणे से पाली की तरफ जा रही थी। इस दौरान हाईवे पर भीषण हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें :
मृतक का शव एवं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हाई सेंटर के लिए रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि कार में एक ही परिवार के 6 सदस्य सवार थे।
यह भी पढ़ें :