पाली

Pali News: जवाई नदी में फंसी स्कूली बच्चों से भरी बस, ग्रामीणों ने बचाई जान, ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया

पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जवाई नदी में तेज बहाव चल रहा है। इसी बीच सोमवार सुबह नोवी के पास केराल गांव की जवाई रपट पर एक स्कूल बस पानी के तेज बहाव में फंस गई।

2 min read
Jul 28, 2025
नदी में फंसी बस (फोटो- पत्रिका)

पाली: सुमेरपुर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जवाई नदी उफान पर है। इसी बीच सोमवार सुबह केराल गांव के पास स्थित रपट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।


बता दें कि स्कूल की एक बस जो बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी, पानी के तेज बहाव में फंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रपट पार करते समय बस फिसलकर किनारे की ओर बहने लगी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सड़क पर चलने लगी नाव, जनजीवन अस्त-व्यस्त


बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला


बस में दर्जनों स्कूली बच्चे सवार थे। जैसे ही हादसे की खबर गांव में फैली, स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।


गनीमत रही कि समय रहते सभी बच्चों की जान बचा ली गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बाद में बस को क्रेन और अन्य वाहनों की सहायता से बाहर निकालने का प्रयास किया गया।


घटना ने गंभीर सवाल खड़े किए


इस घटना ने एक बार फिर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है जब लापरवाही के चलते मासूम बच्चों की जान खतरे में डाली गई हो। निजी परिवहन संचालकों की यह गैर-जिम्मेदाराना हरकत प्रशासन की निगरानी व्यवस्था की पोल खोलती है।

अब वक्त आ गया है कि प्रशासन और स्कूल प्रबंधन मिलकर ऐसे चालकों व संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता अस्वीकार्य है।

ये भी पढ़ें

Baran School Lab Room Collapsed : बारां में स्कूल का लैब कक्ष अचानक गिरा, मचा हड़कंप, दुर्घटना में नहीं हुआ कोई हताहत

Published on:
28 Jul 2025 02:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर