Rajasthan News: चढ़ाई करते वक्त बिगड़ी थी शेखर की तबियत, दोस्त बड़ी मुश्किल से नीचे लाए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी
Pali News: परशुराम महादेव की दर्शन की इच्छा लेकर साथियों संग जोधपुर से आए युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। साथियों ने प्लास्टिक तिरपाल व कंधों पर नीचे कुंडधाम पहुंचाया। यहां से एबुलेंस से सादडी सीएचसी लाए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित किया। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव साथी छोटाराम व महेंद्र कुमार को सुपुर्द किया।
पुलिस ने बताया कि जोधपुर प्रतापनगर निवासी शेखर पंजवानी पिता सेवकराम सिंधी (47) जो निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है। वह परशुराम महादेव दर्शन करने को लेकर प्रतापनगर जोधपुर निवासी महेंद्र कुमार व छोटाराम सहित 5-6 मित्र वाहन से सुबह जोधपुर से परशुराम पहुंचे। कुंडधाम पर वाहन पार्किंग कर पैदल पर्वतीय चढ़ाई कर गुफा मंदिर प्रवेशद्वार पहुंचे।
यहां शेखर की तबीयत बिगड़ गई। साथी व दर्शनार्थी मदद में जुट गए। महेंद्र दौड़कर गुफा मंदिर पेढ़ी पहुंचा, जहां कोई प्राथमिक उपचार सुविधा सुलभ नहीं हुई। दुकानदार ने प्लास्टिक तिरपाल देकर नीचे कुंडधाम ले जाने को कहा। कुंडधाम पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने प्राथमिक उपचार कर एबुलेंस ईएमटी दीपक पटेल, पायलट फरशदान की मदद से सादडी सीएचसी भेजा। तब उसका दम टूट चुका था। सीएचसी पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।