पाली

किराए के कमरे में चल रहा था ऐसा खेल, पुलिस के भी उड़े होश, जानें पूरा मामला

Pali News: पाली पुलिस ने कमरे में रखे 7600 रुपए के जाली नोट, लैपटॉप, प्रिन्टर व मशीनरी जब्त कर दो को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Dec 23, 2024
पत्रिका फोटो

पाली के निमाज कस्बे में एक किराए के मकान में जाली नोट छापकर चलाने के मामले में जैतारण पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जाली नोट छापने में काम में लिए जाने वाला कंप्यूटर, लैपटॉप व मशीनरी जब्त की है।

मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। जैतारण सीओ सत्येन्द्र नेगी ने बताया कि मुखबिर सूचना पर निमाज निवासी तोहीद शेख व मनीष माली को निमाज से आकेली की तरफ जाली नोट बाजार में चलाने के लिए ले जाते समय गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि आकोदिया हाल निमाज निवासी निरंजन वैष्णव अपने किराए के कमरे में लैपटॉप, प्रिन्टर व अन्य मशीनरी से जाली नोट छापने का काम कर रहा है। इस पर आरोपी के कमरे पर दबिश दी। आरोपी को पुलिस की भनक लगने पर फरार हो गया, लेकिन कमरे में रखे 7600 रुपए के जाली नोट, लैपटॉप, प्रिन्टर व मशीनरी जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया।

फरार आरोपी ब्यावर एवं भीलवाडा में भी वांछित

पुलिस ने बताया कि मुख्य सरगना आकोदिया निवासी निरंजन वैष्णव पूर्व में भीलवाड़ा में भी ऐसी वारदात कर चुका है। वह ब्यावर सदर थाने में भी वांछित है तथा मुख्य सरगना की अब जैतारण पुलिस तलाश कर रही है।

Also Read
View All

अगली खबर