पाली

Rajasthan Crime: पाली के स्पा सेंटर में गंदा काम, थाईलैंड से बुलाई लड़कियां; पुलिस की रेड से मचा हड़कंप

Police Raid Im Spa Centre: पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर 3 विदेशी युवतियों सहित छह जनों को हिरासत में लिया।

less than 1 minute read
Oct 09, 2025
स्पा सेंटर। पत्रिका फाइल फोटो

पाली। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू की ओर से शुरू किए किए ऑपरेशन गुप्त प्रहार का असर पहले दिन ही देखने को मिला। अभियान के तहत पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड इलाके के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर 3 विदेशी युवतियों सहित छह जनों को हिरासत में लिया। पकड़ी गई विदेशी युवतियां थाईलैंड की रहने वाली है।

एएसपी विपिन शर्मा ने बताया कि शहर के सुमेरपुर रोड रिलायंस मॉल के निकट एक स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिलने पर सीओ सिटी राजेंद्र सिंह उज्ज्वल के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंच दबिश दी। पुलिस की रेड से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें

Bikaner: कलक्ट्रेट में हंगामा करने वाले 150 लोगों पर केस दर्ज, प्रदेश कांग्रेस सचिव रामनिवास कुकणा सहित 11 गिरफ्तार

थाइलैंड की रहने वाली तीन युवती

यहां से थाईलैंड की तीन युवतियों और दो युवकों को डिटेन किया गया। पाली एसपी आदर्श संधू ने बुधवार को ही हेल्प लाइन नंबर जारी किया था। जिससे कोई भी अवैध गतिविधि कहीं चल रही हो तो उसकी सूचना उन तक पहुंच सके और कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें

जयपुर की बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, आंखों में जलन और दुर्गंध फैलने से लोग दहशत में आए

Also Read
View All

अगली खबर