पाली

Pali: दोस्त के साथ स्कूल से लौट रहा था दस साल का मासूम, अचानक खेत के पास से गुजरा और तड़पकर चली गई जान

Pali Shocking News: पुलिस ने बताया कि भिंडर कुलथाना गांव में रहने वाला दस साल का सुनील पांच बहन-भाई में तीसरे नंबर का था। पिता मजदूरी करते हैं।

less than 1 minute read
Mar 19, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Electric Shock Death: खबर राजस्थान के पाली जिले से है। रोहट क्षेत्र में रहने वाले दस साल के बच्चे की जान चली गई। वह अपने दोस्त के साथ कल शाम स्कूल से लौट रहा था। घर आने के दौरान वह अपने दोस्त से बातचीत कर रहा था, उसे पता ही नहीं चला कि उसने नजदीक खेत की तारबंदी को छू लिया। उसे जोर का झटका लगा और अस्पताल में उसकी जान चली गई। इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है।

पुलिस ने बताया कि भिंडर कुलथाना गांव में रहने वाला दस साल का सुनील पांच बहन-भाई में तीसरे नंबर का था। पिता मजदूरी करते हैं। गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सुनील अपने दोस्त के साथ हर रोज की तरह कल शाम घर लौट रहा था। तारबंदी से करंट लगने के बाद वह मौके पर ही अचेत हो गया। उसका दोस्त दौड़ते हुए उसके घर पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन बच्चे को लेकर तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन देर रात बच्चे की जान चली गई।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में खेत मालिक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया जा रहा है। खेत मालिक ने पुलिस को बताया कि मवेशियों से फसल बचाने के लिए खेतों में कम वोल्टेज का करंट प्रवाहित किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस तरह का एक मामला टोंक जिले से भी सामने आ चुका है। दस साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई थी।

Published on:
19 Mar 2025 10:43 am
Also Read
View All

अगली खबर