पाली

Rajasthan Accident: राजस्थान में तेज रफ्तार जीप का टायर निकला, खाई में गिरी, 2 महिलाओं सहित 3 की दर्दनाक मौत

सायरा से कुंडाल जा रही सवारियों से भरी जीप का टायर निकलने से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Dec 01, 2025
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त जीप। फोटो- पत्रिका

सेवाड़ी। निकटवर्ती कुंडाल में सायला से कुंडाल की ओर जा रही सवारियों से भरी तेज गति की जीप का टायर निकलने से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य के घायल होने की सूचना है। जीप में कुल 28 सवारियां बैठी हुई थीं।

ये भी पढ़ें

Road Accident: भीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत, पिता गंभीर घायल

25 अन्य घायल

यह हादसा सोमवार दोपहर दानवाली और कुंडाल के बीच हुआ। कुंडाल सरपंच प्रतिनिधि पिंटू गरासिया ने बताया कि जीप पलटने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। जीप में सवार लोग शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सायरा (उदयपुर) से कुंडाल (बाली) जा रही जीप का कुंडाल और दानवाली के बीच ढलान पर पीछे का पहिया निकल गया, जिससे जीप बेकाबू होकर खाई में जा पलटी।

यह वीडियो भी देखें

12 की हालत गंभीर

बाली थाना पुलिस और एम्बुलेंस को तुरंत सूचना दी गई। दो एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सभी घायलों को बाली जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में तेरसी बाई पत्नी सुरताराम, कंकू पत्नी सीताराम और कालाराम पुत्र लालाराम निवासी पांच बोर, सायरा (उदयपुर) की मौत हो गई। बारह गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें

श्रीगंगानगर : महावीर ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग, तोड़नी पड़ी दो दीवारें, इलाके में अफरा-तफरी

Also Read
View All

अगली खबर