पाली

Pali News: गजनेई बांध लबालब, फिर भी संकट में चना, गेहूं, जौ और सरसों की फसलें, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Gajnei Dam: गजनेई बांध में पानी भरपूर होने के बावजूद कमांड क्षेत्र के किसानों की रबी फसलें सूखने लगी हैं। नहर टूटने के बाद से पानी सप्लाई बंद है और अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की चुप्पी किसानों की चिंता बढ़ा रही है।

2 min read
Dec 08, 2025
पानी से लबालब गजनेई बांध। फोटो- पत्रिका

सोजत रोड। क्षेत्र के सबसे बड़े गजनेई बांध में इस समय भरपूर पानी मौजूद है, लेकिन विडंबना यह है कि कमांड क्षेत्र के किसानों की रबी की फसलें सूखने लगी हैं। रबी की बुवाई को दो महीने बीत चुके हैं। किसानों के अनुसार अब तक दो पाण पानी मिल जाना चाहिए था, जबकि अभी तक एक पाण भी नसीब नहीं हुआ है। लाडपुरा, हिरावास, ढंढा लाम्बोडी, केलवाद, बिजागुड़ा सहित कई गांवों के खेतों की सिंचाई इसी बांध से होती है, लेकिन पानी नहीं मिलने से चना, गेहूं, जौ, सरसों व अन्य फसलें गंभीर संकट में हैं।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: राजस्थान के इस जिले को मिल सकता है बड़ा तोहफा, सीएम भजनलाल शर्मा ने निजी सचिव को दिए निर्देश

अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे

किसानों का आरोप है कि जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ व सहायक अभियंता फोन तक नहीं उठा रहे। बांध के अध्यक्ष से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। किसी को यह जानकारी तक नहीं है कि पानी कब छोड़ा जाएगा। गत 4 दिसंबर को बांध से पानी छोड़ा गया था, लेकिन ढंढा लाम्बोडी के पास नहर टूटने से मात्र एक दिन बाद ही प्रवाह बंद कर दिया गया। नहर बंद होने के बाद कमांड क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिल सका है।

जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से किसान चिंतित

किसानों ने आरोप लगाया कि विधायक, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य तक पानी छोड़वाने की मांग नहीं कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की यह उदासीनता विभागीय अधिकारियों के ढीले रवैये को बढ़ावा दे रही है।

इन्होंने कहा

ब्याज पर पैसे लेकर बुवाई करने वाले किसान पानी नहीं मिलने पर कर्ज में डूब जाएंगे। बैंक और साहूकारों का ऋण चुकाना मुश्किल हो जाएगा।

  • यशपालसिंह जैतावत, किसान, लाडपुरा

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सिंचाई के लिए पानी नहीं छोड़ा गया तो क्षेत्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलक्टर और विधायक से मिलकर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगा।

  • मदनसिंह, किसान, लाडपुरा

गजनेई बांध का पानी कब छोड़ा जाएगा, इसका जवाब अधिशाषी अभियंता दे सकते हैं। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

  • हिमांशु जांगिड़, सहायक अभियंता, जल संसाधन विभाग, सोजत सिटी

ये भी पढ़ें

राजस्थान में पहली बड़ी परियोजना: बायो-CNG गैस का हब बनेगा यह कस्बा, 600 करोड़ की लागत से लगेंगे 10 प्लांट

Also Read
View All

अगली खबर