पाली

Pali News: चलती ट्रेन से गिरी पत्नी, बचाने के लिए कूदा पति, 2 मासूम बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत

घायल सलमा को तुरंत पाली के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया।

less than 1 minute read
Sep 25, 2025

पाली। राजस्थान के पाली में गुरुवार को पालनपुर से फालना की ओर आ रही एक ट्रेन में दुखद हादसा हो गया। बाली के रहने वाले 40 वर्षीय पेंटर आरिफ खान और उनकी पत्नी सलमा कोठार के नजदीक मोरी बेड़ा के पास चलती ट्रेन से गिर गए। इस हादसे में आरिफ की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सलमा को गंभीर चोटें आईं।

ये भी पढ़ें

Vande Bharat Train: जोधपुर से दिल्ली के लिए दौड़ी वंदे भारत ट्रेन, केन्द्रीय रेलमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

संतुलन बिगड़ने से गिरी

जानकारी के मुताबिक सलमा की तबीयत ठीक नहीं रहती थी। ऐसे में आरिफ उसे अपने साथ लेकर पालनपुर दरगाह गया था। वहां उन्होंने सलमा के स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी थी। वापसी के दौरान ट्रेन में सलमा को शौचालय जाने की जरूरत पड़ी। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गई। पत्नी को बचाने की कोशिश में आरिफ भी नीचे गिर गया, जिससे उनकी जान चली गई।

यह वीडियो भी देखें

पत्नी जोधपुर रेफर

घायल सलमा को तुरंत पाली के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया। आरिफ के दो छोटे बच्चे आफतान (9 साल) और मोहिन (6 साल) है। आरिफ के निधन की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। आरिफ के शव का पोस्टमार्टम चामुंडेरी मोर्चरी में हुआ। हादसे की खबर मिलते ही बाली से उनके परिजन अस्पताल पहुंचे और गमगीन माहौल में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में स्टेट-नेशनल हाईवे पर लगेंगे हजारों हाईटेक कैमरे, वाहन चालकों के हर मूवमेंट पर रहेगी पैनी नजर

Also Read
View All

अगली खबर