पाली

Pali: 4 मासूम बच्चे अब कभी नहीं देख पाएंगे मां का चेहरा, अस्पताल में बिलखती रही बड़ी बेटी, पिता हुए बेसुध

सादड़ी इलाके के गुड़ा मांगलिया गांव में सोते समय किसी जहरीले जीव के काटने से चार बच्चों की मां की मौत हो गई। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया, जिससे परिवार और मासूम बच्चे सदमे में हैं।

less than 1 minute read
Nov 18, 2025
मृतका ममता का फाइल फोटो- पत्रिका

पाली। सादड़ी थाना क्षेत्र के गुड़ा मांगलिया गांव में चार बच्चों की मां को सोते समय किसी जहरीले जीव ने काट लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से उसके बच्चों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। परिजनों के अनुसार गुड़ा मांगलिया निवासी ममता (35) पत्नी जगदीश कुमार अपने घर में सो रही थी। उसे सोते समय किसी जहरीले जीव ने काट लिया। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे सादड़ी के सरकारी अस्पताल ले गए। वहां से रेफर होने के बाद परिजन ममता को बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: वैन में धमाके के साथ फटे 2 गैस सिलेंडर, इलाके में मची दहशत, जलकर राख हुई गाड़ी

यह वीडियो भी देखें

सदमे में परिवार, मासूमों पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतका के रिश्तेदारों ने बताया कि ममता के पति जगदीश मजदूर हैं और उनके चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी 14 वर्षीय बेटी मां की मौत से अस्पताल परिसर में ही बिलखती रही। पति जगदीश भी रो-रोकर बेसुध हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अन्य रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाते नजर आए।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: प्रभारी मंत्री खर्रा के पैरों में गिरा ठेकेदार, बोला- पेमेंट नहीं हुआ, अब सुसाइड करने के अलावा कोई रास्ता नहीं

Also Read
View All

अगली खबर