पन्ना

Breaking : हीरे को मिला GI Tag, अब विश्व में चमकेगा ‘पन्ना का हीरा’

Panna Diamond GI Tag: सालों के इंतजार के बाद आखिरकार पन्ना को आज बड़ी खुशखबरी मिली है। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की खानों से निकलने वाले हीरे को मिला जीआई टैग।

less than 1 minute read
Nov 14, 2025
Panna Daimond GI Tag पन्ना के हीरे को मिला जीआई टैग, (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Panna Diamond GI Tag: सालों के इंतजार के बाद आखिरकार पन्ना को आज बड़ी खुशखबरी मिली है। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की खानों से निकलने वाले हीरे को खास पहचान मिल गई है। इस पहचान का नाम है जीआई टैग। जीआई टैग मिलने से अब पन्ना के हीरे की खास पहचान स्थापित होगी। इस उपलब्धि के कारण मध्य प्रदेश के पन्ना से निकलने वाले हीरे की चमक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई देने लगेगी।

ये भी पढ़ें

भोपाल में एक साथ CMRS और EIB की टीम, कब दौड़ेगी मेट्रो…?

पन्ना हीरे को मिला जीआई टैग…पंजीकृत स्थिति

Panna Diamond GI Tag

हीरा व्यवसाय से जुड़े लोगों को होगा बड़ा लाभ

पन्ना के हीरे को जीआई टैग मिल गया है। इसकी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब पन्ना के हीरों की चमक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ जाएगी। खास बात ये है कि, जिले में हीरा व्यवसाय से जुड़े लोगों को इसका बड़ा लाभ मिल सकेगा।

पन्ना में निकलते हैं तीन प्रकार के हीरे

सूबे के पन्ना जिले की खदानों से तीन प्रकार के हीरे निकलते हैं। जेम ( व्हाइट कलर ), ऑफ कलर ( मैला रंग ) और इंडस्ट्रियल क्वालिटी (कोका कोला कलर) के हीरे निकलते हैं। उनकी गुणवत्ता की पहचान हीरा कार्यालय के पारखी करते हैं। हीरे की क्वालिटी उसकी चमक के आधार पर तय होती है। इसी आधार पर उसकी कीमत भी सुनिश्चित की जाती है।

ये भी पढ़ें

पुलिस जवानों के लिए जारी हुआ आदेश, सीनियर अफसरों की निगरानी में हर महीने देनी होगी परीक्षा

Updated on:
15 Nov 2025 12:38 pm
Published on:
14 Nov 2025 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर