पन्ना

पन्ना में एक साथ चमकी दो मजदूरों की किस्मत, खदान ने एक साथ उगले 4 बेशकीमती हीरे

Panna Diamond : हीरों की नगरी पन्ना की धरती ने आज एक बार फिर एक साथ दो मजदूर की किस्मत बदली है। दोनों मजदूरों को खदान से एक साथ चार बेशकीमती हीरे मिले हैं।

less than 1 minute read
एक साथ चमकी दो मजदूरों की किस्मत (Photo Source- Patrika Input)

Panna Diamond :मध्य प्रदेश के पन्ना की धरती ने एक बार फिर एक मजदूर की किस्मत बदल दी है। जिले के बेनिसागर में रहने वाले बुजुर्ग मजदूर महादेव प्रसाद प्रजापति को सिर्फ 9 दिन की मेहनत के बाद उथली हीरा खदान पटी से एक नहीं, बल्कि तीन-तीन चमचमाते हीरे मिले हैं। महादेव प्रसाद ने इन हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। जल्द ही इनकी नीलामी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, उन्होंने लगभग 20 दिन पहले ही पट्टा लेकर हीरा खादन शुरू की थी। इस दौरान उन्हें क्रमशः 2.58 कैरेट, 2.75 कैरेट और 3.09 कैरेट के जैम्स क्वालिटी के तीन हीरे उन्हें मिले हैं। तीनों हीरों का कुल वजन 8.42 कैरेट मापा गया है। हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि, इनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से अधिक हो सकती है।

ये भी पढ़ें

एमपी में धार्मिक स्थल में घुसकर ग्रंथ जलाए, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात, 6 पर केस दर्ज 2 यूपी से गिरफ्तार

आज दो मजदूरों ने जमा किए 4 हीरे

एक साथ चमकी दो मजदूरों की किस्मत (Photo Source- Patrika Input)

इधर, बुजुर्ग मजदूर महादेव प्रसाद ने बताया कि वह मजदूर तबके से हैं, कम सुनाई देता है और कच्चे घर में रहते हैं। उन्होंने कहा कि नीलामी के बाद मिलने वाली राशि से वे अपनी आर्थिक स्थिति सुधारना चाहते हैं। बताया गया कि, शुक्रवार को दो लोगों ने कुल चार हीरे जमा किए हैं, जबकि अक्टूबर माह में अब तक 10 हीरे और साल की शुरुआत से अब तक 68 हीरे हीरा कार्यालय में जमा किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें

किराएदार निकला शातिर चोर, 41 लाख के जेवर और कैश के साथ छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

Published on:
24 Oct 2025 08:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर