पटना

Bihar Politics: कांग्रेस नेता अजय निषाद की बीजेपी में एंट्री, पत्नी बीजेपी के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव!

Bihar Politics मुजफ्फरपुर से दो बार भाजपा से सांसद रहे अजय निषाद ने पिछले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। कांग्रेस पार्टी ने अजय निषाद को मुजफ्फरपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था। 

2 min read
Oct 10, 2025
अजय निषाद। फोटो पत्रिका

Bihar Politics लोकसभा चुनाव में बीजेपी में टिकट कटने पर कांग्रेसी बने अजय निषाद शुक्रवार को एक बार फिर से अपने घर बीजेपी में वापस हो गए। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने उनकी घर वापसी कराई। मुजफ्फरपुर से दो बार भाजपा से सांसद रहे अजय निषाद ने पिछले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था।

ये भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव: NDA में सीट बंटवारे का फार्मूला तय !, जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

बीजेपी से हार गए थे चुनाव

कांग्रेस पार्टी ने अजय निषाद को मुजफ्फरपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था। इस चुनाव में उन्हें भाजपा के डॉ.राज भूषण चौधरी ने बड़े अंतर से हरा दिया था। कांग्रेस की टिकट पर चुनाव हारने के बाद वे एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गए। सूत्रों का कहना है कि अजय निषाद की पत्नी इस दफा चुनाव लड़ेंगी। अजय निषाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब BJP में उनकी वापसी को पार्टी के लिए मजबूती के रूप में देखा जा रहा है।

बहुत दिनों से एंट्री कर कर रहे थे प्रयास

निषाद ने अपनी वापसी पर कहा, "मैं BJP के साथ फिर से जुड़कर गर्व महसूस कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य बिहार और मुजफ्फरपुर के विकास के लिए काम करना है।" बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले उनकी वापसी को BJP की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

पत्नी लड़ सकती हैं चुनाव

पिछले कई माह से अजय निषाद को लेकर चर्चा चल रहा था। यह कयास लगाया जा रहा था कि वे फिर भाजपा में वापसी कर सकते हैं। बीजपी की टिकट पर वह अपनी पत्नी रमा निषाद को विधानसभा चुनाव में उतारना चाह रहे हैं। अजय निषाद की बीजेपी में एंट्री के साथ यह तय हो गया है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी उनकी पत्नी को कोई सीट देगी।

जायसवाल ने किया स्वागत

अजय के सदस्यता ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार, पार्टी के कई प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे। अजय निषाद के बीजेपी में एंट्री पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि अजय निषाद की वापसी से संपूर्ण बिहार में भाजपा को मजबूती मिलेगी। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी का जायसवाल ने पार्टी में स्वागत किया। BJP नेताओं ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि अजय निषाद का अनुभव और क्षेत्र में प्रभाव पार्टी को और मजबूत करेगा।

ये भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव: प्रशांत किशोर की सोशल इंजीनियरिंग… किसका बिगड़ेगा गणित?

Also Read
View All

अगली खबर