पटना

Bihar Weather: मॉनसून की विदाई से पहले इस दिन से बिहार में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी की ये चेतावनी

Bihar Weather बिहार में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर से झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार 8 सितंबर से बिहार में एक बार फिर से झमाझम बारिश होने की संभावना है। सितंबर में अगस्त से बेहतर बारिश होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Sep 03, 2025
Bihar Weather Update: बारिश कम, उमस ज्यादा। (photo credit-patrika)

Bihar Weather बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि 8 सितंबर से बिहार में झमाझम बारिश होगी। पिछले कुछ दिनों से बिहार में झमाझम बारिश पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई है। हल्की बारिश के कारण गर्मी और उमस बढ़ने से लोग परेशान हो जा रहे हैं। बारिश को लेकर ताजा अपडेट से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। मंगलवार को पटना, अरवल, भागलपुर, आरा, सहित कई जिलों में शाम को हल्की बारिश हुई। इससे इन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।

ये भी पढ़ें

नीतीश कैबिनेट: होम गार्ड का बढ़ा भत्ता, सात जिलों में मेडिकल कॉलेज, जानें कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले

आज कैसा रहेगा मौसम

आज यानी बुधवार को खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर में हल्के से मध्यम वर्षा जबकि शेष सभी जिलों हल्की बारिश यानी बूंदाबादी का ही आसार है.

मानसून की बारिश ‘ईद का चांद’

बिहार के कई जिलों के लिए मानसून की बारिश ‘ईद का चांद’ बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में अब तक सामान्य से करीब 29 फ़ीसदी कम बारिश हुई है। जबकि कुछ जिलों में बारिश की कमी 61 फ़ीसदी तक बनी हुई है।

10 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना नहीं

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 सितम्बर तक मौसम का मिजाज बदलेगा। इससे पहले प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी। कई जिलों में बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि भारी बारिश का सिलसिला 10 सितम्बर से शुरू होगा। मौसम विभाग की मानें तो इस महीने सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। फिलहाल बिहार में 29 फीसदी कम बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें

Tejashwi Yadav Dance Video: तेजस्वी ने पटना के मरीन ड्राइव पर नाइट ड्रेस में लचकाई कमर, डांस का वीडियो वायरल

Updated on:
03 Sept 2025 07:15 am
Published on:
03 Sept 2025 07:05 am
Also Read
View All

अगली खबर