पटना

Kal Ka Mausam: बिहार के इन जिलों में 15 अगस्त को होगी बारिश, जानें अगले दो दिन तक कैसा रहेगा मौसम

Kal Ka Mausam मौसम विभाग के अनुसार बिहार में कल 15 अगस्त को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि दो जिल पश्चिमी चंपारण और गयाजी में झमाझम बारिश हो सकती है।

less than 1 minute read
Aug 14, 2025
CG Weather Update: दुर्ग में आज मौसम रहेगा सुहाना, बादलों संग बरसात की उम्मीद(photo-patrika)

Kal Ka Mausamबिहार में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शु्क्रवार को लेकर भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार 15 अगस्त को बिहार के कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से 15 अगस्त को बिहार के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही ठनका और तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। सबसे ज्यादा बारिश बिहार के पश्चिमी चंपारण और गयाजी में होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Bihar Flood: शरणार्थियों की सुरक्षा में जुटी पुलिस, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नीतिश कुमार ने भी लिया जायजा

इन जिलों में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त को सुबह से ही बादल छाया रहेंगे। इसके साथ ही पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, वैशाली, दरभंगा और मधुबनी जिले में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के कई जगहों पर मौसम पूरी तरह शुष्क और सामान्य बना रह सकता है।

इन भागों में एक्टिव रहेगा मानसून

मौसम विभाग ने उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी बिहार के कुछ ही जिलों में 15 अगस्त को अलर्ट जारी किया है। हालांकि, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी बिहार में यह एक-दो जगहों तक ही सीमित रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather: बिहार में अगले तीन घंटे में होगी इन जिलों में बारिश, जानें कैसा रहेगा अपने शहर का हाल

Published on:
14 Aug 2025 11:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर