Kal Ka Mausam मौसम विभाग के अनुसार बिहार में कल 15 अगस्त को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि दो जिल पश्चिमी चंपारण और गयाजी में झमाझम बारिश हो सकती है।
Kal Ka Mausamबिहार में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शु्क्रवार को लेकर भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार 15 अगस्त को बिहार के कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से 15 अगस्त को बिहार के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही ठनका और तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। सबसे ज्यादा बारिश बिहार के पश्चिमी चंपारण और गयाजी में होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त को सुबह से ही बादल छाया रहेंगे। इसके साथ ही पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, वैशाली, दरभंगा और मधुबनी जिले में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के कई जगहों पर मौसम पूरी तरह शुष्क और सामान्य बना रह सकता है।
मौसम विभाग ने उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी बिहार के कुछ ही जिलों में 15 अगस्त को अलर्ट जारी किया है। हालांकि, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी बिहार में यह एक-दो जगहों तक ही सीमित रहने की संभावना है।