PM Modi Bihar Visit पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गया जी से कई सौगात दिए। इससे बिहार के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल देकर उत्तर बिहार के कैंसर पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत दी है।
PM Modi Bihar Visit देश में घुसपैठियों की चर्चा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह एक बड़ी समस्या है। ये घुसपैठिए आपके रोजगार,जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। आपके हक छीन रहे हैं। हमें उनके खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है। इसपर देश में बैठे कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। देश के भीतर बैठे ऐसे समर्थकों से भी सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि ये दल तुष्टीकरण के लिए बिहार के लोगों का उनका हक छीनकर घुसपैठियों को देना चाहते हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। इस खतरे से निपटने के लिए डेमोग्राफिक मिशन शुरू करेंगे। बहुत जल्द ही यह मिशन अपना काम शुरू कर देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान (130वां) संशोधन विधेयक की चर्चा करते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है तो कोई भी कार्रवाई के दायरे से बाहर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी कुछ घंटे हिरासत के बाद सस्पेंड हो जाता है। उसकी जिंदगी तबाह हो जाती है। तो फिर कोई मुख्यमंत्री, मंत्री या प्रधानमंत्री जेल में रहकर भी सत्ता का सुख कैसे पा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने जेल से ही फाइलों पर साइन करके सरकारी आदेश निकलते देखा है। नेताओं का यही रवैया रहेगा तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जा सकती है। मेरी सरकार एक ऐसा कानून बना रही है जिसके बनने के बाद गिरफ्तारी के 30 दिनों के भीतर जमानत लेनी होगी। अगर बेल नहीं मिली तो 31वें दिन कुर्सी छोड़नी पड़ेगी। लेकिन, इसका आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट वाले विरोध कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इनपर तंज कसते हुए कहा कि जो पाप करता है वही अपने पाप दूसरों से छिपाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सलियों की चर्चा करते हुए लालू पर तंज कसा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले बिहार में लाल आतंक से जकड़ा हुआ था। माओवादियों की वजह से शाम के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल था। लालू राज में भय के कारण शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकाल करते थे। पूरे बिहार को अंधेरे में धकेल दिया था। शिक्षा और रोजगार न होने की वजह से लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया। आरजेडी और उनके सहयोगी बिहारियों को सिर्फ अपना वोटबैंक मानते हैं। उनको गरीबों के मान-सम्मान से कोई मतलब नहीं था।
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कारण ही शिक्षकों की भर्ती पारदर्शिता से हो पाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी देने का अभियान चला रखा है। बिहार के लोगों को यहीं पर रोजगार मिले और पलायन नहीं हो इसके लिए केंद्र सरकार की नई योजना से भी मदद मिलने वाली है। लेकिन, अब विकास की चर्चा हो रही है। रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान हम पर ड्रोन हमले कर रहा था, मिसाइलें दाग रहा था। इधर भारत, पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में ही बिखेर दे रहा था। पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाई। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे बोधगया स्थित एएमयू परिसर में सभा स्थल पहुंचे हैं। इसके बाद मंच से उन्होंने लगभग 12000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान वे गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुगलबंदी देखने को मिली। दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से चर्चा हो रही है।
पीएम मोदी शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में बने 4,260 और ग्रामीण क्षेत्रों में 12,000 लाभार्थियों को उनके घर की चाबी सौंपा। प्रधानमंत्री द्वारा इनको प्रतीकात्मक रूप से चार लोगों को चाबियां सौंपी। इससे हजारों परिवारों का अपना घर होने का सपना पूरा होगा। पीएम ने मंच पर चार महिलाओं को चाबी दिया।
पीएम बक्सर में स्थित 660 मेगावाट की बिजली परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना का निर्माण 6,880 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। पीएम मोदी ऑन लाइन उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया। मुंगेर में नमामि गंगे के तहत निर्मित 520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित मलजल शोधन संयंत्र (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क का भी पीएम मोदी ने गया से ही ऑन लाइन उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री के इन योजनाओं से शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की एक शृंखला का तैयार होगा। इन परियोजनाओं में दाउदनगर और औरंगाबाद में एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क, बरहिया (लखीसराय) और जमुई में एसटीपी और आईएंडडी, वहीं अमृत 2.0 के तहत औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जल आपूर्ति एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की परियोजनाएं शामिल हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने मुसलमानों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने मुसलमानों के लिए बहुत कुछ किया है। हमसे पहले जो सरकार थी वो अल्पसंख्यों के लिए कुछ नहीं किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को पूरा सहयोग मिल रहा है। इस साल के बजट में राज्य को स्पेशल पैकेज मिला। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी दी गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में बहुत ज्यादा काम कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली क्षेत्रों में किए गए कामों की चर्चा किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ नए काम भी करवाए गए हैं। कुछ नए फैसले लिए गए। जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना किया गया।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पीएम के सामने कहा कि बिहार में अब सूर्य घर योजना शुरू किया जायेगा। नीतीश सरकार इसको लेकर घर-घर मुफ्त सोलर पैनल लगाने का फैसला लिया है। केंद्र से जो सब्सिडी मिल रही है उसके अलावा जो भी खर्च आएगा वो बिहार सरकार खर्च करेगी। सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है।
केंद्रीय जीतनराम मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि मगध क्षेत्र में आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। इसके साथ साथ वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे बन रहा है। ये बिहार के गया और औंगाबाद जिले से गुजरेगा। इसके साथ ही 1300 एकड़ में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित हो रहा है। इसके अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट भी मगध क्षेत्र को केंद्र सरकार ने दिए हैं। बोधगया मंदिर का सम्रग विकास होगा। वाराणसी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा। मांझी ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लिए इतना काम कर दिया है कि विशेष राज्य का दर्जा की मांग करने वालों के लिए यह मुंह पर तमाचा है।