पटना

Voter Adhikar Yatra: कौन है नौशाद? जिनके मंच से पीएम मोदी को दी गई गाली?

Voter Adhikar Yatra पीएम मोदी को कांग्रेस के जिस नेता के मंच से गाली दी गई उसने एक वीडियो शेयर कर इसके लिए माफी मांगा है। मो नौशाद नामक व्यक्ति ने घटना के लिए क्षमा मांगते हुए अपना वीडियो शेयर किया है

2 min read
Aug 28, 2025
कांग्रेस नेता अजय माकन के साथ मो नौशाद। फोटो सोशल साइट- मो नौशाद

Voter Adhikar Yatra बिहार के दरभंगा में जिस मंच से पीएम मोदी को गाली दी गई वह मंच कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद की थी। मोहम्मद नौशाद के मंच से ही उनके किसी समर्थक ने पीएम मोदी को मां की गाली दी। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे नौशाद इस समय AICC के मेंबर हैं। वे दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से बिहार में ही कैंप कर रहे हैं। पीएम मोदी को अपशब्द का वीडियो वायरल होने के बाद नौशाद ने एक वीडियो जारी किया है और इसके लिए माफी मांगी है।

ये भी पढ़ें

Voter Adhikar Yatra: पटना मे राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज, पढ़िए बीजेपी नेता क्यों कांग्रेस नेता से हैं आक्रोशित

मो. नौशाद ने मांगी माफी

नौशाद ने अपनी सफाई में कहा है कि देश के प्रधानमंत्री के लिए घटिया बात कहना गलत है। मंच पर जो कुछ हुआ वह सब कुछ हम लोगों के मंच से बाहर निकलने के बाद हुआ है। नौशद ने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी के पीछे मुजफ्फरपुर रवाना हो गए थे। नौशाद ने अपने माफीनामे में हालांकि इसके पीछे टिकट की रेस में लगे नेताओं की साजिश भी बताया है।

कांग्रेस के जाले विधानसभा सीट से संभावित प्रत्याशी हैं

बताते चलें कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बुधवार को दरभंगा जिले में सिंहवाड़ा प्रखंड में एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां की गाली दी गई। इसका बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि जाले विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार मोहम्मद नौशाद ने खुद की है। उनके समर्थन में अलग से मंच बना था, जिस पर बदतमीजी हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि अपशब्द का प्रयोग होने के बाद एक आदमी इसे गलत बताते हुए माइक छीनता है, और फिर नौशाद के समर्थन में नारे लगने लगता है। नौशाद ने अपने मंच से पीएम को अपशब्द कहने पर माफी मांगते हुए कहा कि यह सब उनकी गैरहाजिरी में हुआ क्योंकि वो राहुल के पीछे-पीछे मुजफ्फरपुर चले गए थे।

AICC के मेंबर हैं नौशाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार में दरभंगा के सिंहवाड़ा इलाके में कांग्रेस के जिस नेता मोहम्मद नौशाद के मंच से उनके किसी समर्थक ने मां की गाली दी है, उन्होंने दिल्ली में रहकर ही कांग्रेस और राजनीति में कदम रख दिया था। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे नौशाद इस समय AICC के मेंबर हैं और दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बिहार लौट गए हैं। पीएम मोदी को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल होने के बाद नौशाद ने एक वीडियो जारी किया है और इसके लिए माफी मांगी है।

ये भी पढ़ें

Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में पॉकेटमारों की एंट्री, कई नेताओं के जेब कटे

Also Read
View All

अगली खबर