पटना

Nowcast Bihar: बिहार में अगले तीन घंटे में होगी इन तीन जिलों में बारिश, जानें उत्तर बिहार का हाल

Nowcast Bihar उत्तर बिहार के लोगों को फिलहाल गर्मी और उमस से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई तक यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। जिससे यहां पर रहे लोगों को उमस और गर्मी से परेशानी बनी रहेगी।

2 min read
Jul 05, 2025
Weather update (Photo-ANI)

Nowcast Bihar: बिहार में अगले तीन घंटे में गया, नवादा, खगड़िया जिले में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 6 और 7 जुलाई को बिहार के 20 जिलों में बारिश होगी। लेकिन, उत्तर बिहार में अभी लोगों को गर्मी उमस झेलना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें

Bihar Assembly Elections 2025: आरजेडी की कमान एक बार फिर से लालू के पास, जानें कब हुआ था पार्टी का गठन

इन जिलों में कुछ देर में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के गया, नवादा और खगड़िया जिले में अगले तीन घंटे में बारिश होगी। इन जिलों मे हल्की लेकिन गरज के साथ बारिश होगी। वज्रपात के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वो सतर्क और सावधान रहें। बारिश के समय खुले स्थान, ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा गया है।

कैसा रहेगा कल का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 जुलाई को राज्य के 20 जिलों में ठनका गिरने और भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट और ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, अरवल और गया जिले में हल्की बारिश होगी।

आज इन शहरों में हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हवा चलेगी। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तर बिहार के लोगों को गर्मी से राहत नहीं

उत्तर बिहार के लोगों को फिलहाल गर्मी और उमस से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई तक यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। जिससे यहां पर रहे लोगों को उमस और गर्मी से परेशानी बनी रहेगी। शुक्रवार को भी दिनभर उमस और तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया, और आने वाले दिनों में भी स्थिति ऐसी ही रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें

Kal Ka Mausam: बिहार के 10 जिलों में होगी बारिश, इस जिले के लोग उमस और गर्मी से रहेंगे परेशान

Updated on:
05 Jul 2025 07:56 pm
Published on:
05 Jul 2025 07:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर