24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kal Ka Mausam: बिहार के 10 जिलों में होगी बारिश, इस जिले के लोग उमस और गर्मी से रहेंगे परेशान

Kal Ka Mausam मौसम विभाग ने शनिवार को बिहार के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सीमांचल और पूर्वी बिहार में भारी वर्षा होगी। मौसम विभाग की ओर से कई इलाकों में वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

2 min read
Google source verification
Heavy Rain Alert

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट (Photo-IANS)

Kal Ka Mausam बिहार में शनिवार को भी कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। लेकिन, कई जिलों में धूप-छांव का दौर भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान आम लोगों को खुले स्थान पर नहीं निकलने की सलाह दिया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस दौरान बिहार के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इससे शहर के निचले क्षेत्रों में जलभराव के साथ साथ किसानों के लिए परेशानी हो सकती है। मौसम विभाग ने आम लोगों से मौसम के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव

मौसम विभाग का कहना है कि मध्य असम और मध्य प्रदेश के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव के कारण 5 जुलाई को बिहार के सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भोजपुर और बक्सर में भी मानसूनी बारिश की स्थिति बनी हुई है।

बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश के साथ-साथ वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना व्यक्त किया है। मानसून की सक्रियता बने रहने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग स्तर की वर्षा होगी। उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं उत्तर-मध्य बिहार के दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली और शिवहर जिला में भी रुक-रुक बारिश होगी। उत्तर-पूर्व बिहार के अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिला में कई स्थानों पर झमाझम बारिश की संभावना है।

मौसम बदलने की वजह

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि दक्षिण झारखंड और उससे सटे क्षेत्रों में एक चक्रवाती सिस्टम एक्टिव हो गया है। यह समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। यह सिस्टम ऊंचाई के साथ साथ दक्षिण दिशा में झुकाव ले रही है। मानसून की ट्रफ लाइन अब बीकानेर, बनस्थली, शिवपुरी, सिंगरौली, चाईबासा और दीघा होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैल गई है। इसके कारण ही बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।