Patrika Special News

लाड़ली बहना योजना डिजिटल ट्रैकिंग से बदल रही महिलाओं की जिंदगी, पढ़ें बैंक खाते से ई-बैंकिंग तक का सफर

Ladli Behna Yojana Digital Tracking: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना देश दुनिया में सबसे लोकप्रिय योजना है, इस योजना के बारे में कहा जाता है कि एमपी में भाजपा की जीत का सेहरा है... 28 जनवरी 2023 में शुरू होने वाली इस योजना ने प्रदेश की करोड़ों बहनों की रोजमर्रा की लाइफ को आसान ही नहीं बनाया, बल्कि डिजिटल की दुनिया में कदम रखने का मौका भी दिया, जानें लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के एमपी ऑनलाइन, बैंक से लेकर डिजिटल ट्रैकिंग तक के सफर की रोचक कहानी...

3 min read
Aug 25, 2025

Ladli Behna Yojana Digital Tracking: संजना कुमार @ patrika.com: मध्यप्रदेश की बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना अब केवल आर्थिक मदद तक सीमित नहीं रही। वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस महत्वाकांक्षी योजना ने महिला सशक्तिकरण को नया आयाम दिया है। लेकिन खास बात ये है कि इस योजना ने अब डिजिटल ट्रैकिंग का रूप ले लिया है। जिसके बाद ये योजना अब बेहद पारदर्शी और सुविधा बढ़ाने वाली बन गई है। ये बदलाव कागजों में नहीं बल्कि लाड़ली बहनों के रोजमर्रा की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है।

ये भी पढ़ें

एमपी का सबसे लंबा फ्लाईओवर, ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट भी

डिजिटल ट्रैकिंग, जानें क्या है इसमें खास

Ladli behna Yojana Digital tracking. (pnhoto: social media)
Ladli Behna yojana digital Tracking (photo: social media)


Ladli Behna Yojana Digital Tracking

लाड़ली बहनें खुश, बोलीं हम लाईं डिजिटल क्रांति

सीहोर की लक्ष्मी प्रजापति कहती हैं…'पहले पैसा कब आया? आया भी या नहीं? एमपी ऑनलाइन में या आंगनबाड़ी से हमारी भाभी और हमने फॉर्म भरे थे वहां जाकर पता लगाना पड़ता था। लेकिन अब मोबाइल पर ही मैसेज आ जाता है। अगर पैसे नहीं आते तो हम ऑनलाइन ही चैक करते हैं। सब तुरंत पता चल जाता है। देवरानी और जेठानी दोनों का कहना है कि असल में डिजिटल क्रांति तो हम ही ला रहे हैं, अब स्मार्ट फोन और लाडली बहना योजना खाते के ऑनलाइन होने से हम भी स्मार्ट हो गए हैं।

मेरे बेटे ने सिखा दिया मोबाइल पर कैसे चैक करें राशि

सागर की ममता पटेल कहती हैं कि पहले मुझे मोबाइल चलाना नहीं आता था, लेकिन अब मेरे बेटे ने मुझे सिखा दिया और बता दिया कि कैसे लाड़ली बहना योजना का पोर्टल चैक करना है, कैसे पता चलता है कि खाते में हर महीने आने वाली किस्त कब आई और कितने पैसे आए।

मैं करने लगी हूं ई पेमेंट

भोपाल की पूजा शर्मा कहती हैं कि जबसे लाड़ली बहना योजना शुरू हुई है, मेरे पास कुछ पैसे जमा होने लगे हैं। अब मैं इसी खाते के माध्यम से डिजिटल रूप में ही अपनी शॉपिंग या जरूरत का सामान खरीद लेती हूं। मेरे पति ने मुझे मोबाइल के माध्यम से ई पेमेंट करना सिखा दिया है। अब मुझे सामान खरीदने के दौरान पैसे कम पड़ जाते हैं तो मैं ई पेमेंट कर देती हूं।

सफलता की ओर केंद्र सरकार का 'डिजिटल इंडिया कॉन्सेप्ट'

ऐसे में केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के साथ ही लाड़ली बहना योजना का डिजिटल रूपातंरण एक बड़ा उदाहरण बन गई है। मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और डिजिटल वॉलेट जैसे टूल्स का इस्तेमाल ग्रामीण महिलाओं की पहुंच में आ गया है। गांव की महिलाएं पहले जहां किसी सेंटर या बैंक में लंबी लाइन में खड़ी रहती थीं, अब सीधे अपने मोबाइल पर पैसे आने का मैसेज भर देखकर ही खुश हो रही हैं।

अपनी माताओं और बहनों को तकनीक से जोड़ रहे युवा

गांव-गांव के युवा इस डिजिटल सफर के साथी बन गए हैं। कई युवा अपनी माताओं और बहनों को मोबाइल चलाना सिखा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना पोर्टल से जानकारी जुटाना सिखा रहे हैं। मैसेज पढ़ने से लेकर शिकायत करने तक सब सीख रही हैं महिलाएं। इस योजना ने उन्हें डिजिटल की दुनिया के मैदान में भी उतार दिया है।

(फोटो: सोशल मीडिया)

आर्थिक सशक्तिकरण से सामाजिक बदलाव तक

लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता ने महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि घरेलू निर्णयों में उनकी भागीदारी को भी सुनिश्चित किया है। अब महिलाएं खुद फैसले भी ले रही हैं। वह तय कर रही हैं कि उन्हें कहां और कैसे लाड़ली बहना योजना के पैसे खर्च करने हैं। डिजिटल सुविधा ने उन्हें हर तरह से आत्मनिर्भर बनाया है।

Ladli Behna Yojana Digital Tracking System(प्रतिकात्मक तस्वीर: सोशल मीडिया)

Ladli Behna Yojana Digital Tracking System(प्रतिकात्मक तस्वीर: सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें

इस मशहूर फोटोग्राफर ने क्लिक की थी चंद्रशेखर आजाद की फेमस तस्वीर, इतिहास में दर्ज हुआ नाम

Updated on:
25 Aug 2025 04:54 pm
Published on:
25 Aug 2025 04:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर