Patrika Special News

Exclusive: ‘मेरे लिए झूठ और झूठे लोग रेड फ्लैग’- बोलीं अनन्या पांडे, जानिए कार्तिक आर्यन ने क्या कहा

Kartik Aaryan and Ananya Panday Upcoming Movie: कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का धमाकेदार टाइटल ट्रैक जयपुर में लॉन्च किया। इसके बाद एक्टर राजस्थान पत्रिका ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म को लेकर खास बातचीत की।

3 min read
Nov 30, 2025
राजस्थान पत्रिका दफ्तर पहुंचे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे (फोटो सोर्स: पत्रिका डॉट कॉम)

Kartik Aaryan and Ananya Panday Upcoming Movie:कार्तिक आर्यन ने अनन्या पांडे के साथ अपनी आगामी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का धमाकेदार टाइटल ट्रैक जयपुर में लॉन्च किया, जहां उनका बेमिसाल स्वैग, जबरदस्त बॉडी के साथ हॉट टैटू ने माहौल को पूरी तरह बदल दिया। 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस रोम-कॉम फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री, चुलबुला अंदाज, सिंक्रोनाइज्ड डांस, फ्लर्टिंग, एनर्जी और उनकी ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग देखने को मिलेगी।

'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का धमाकेदार टाइटल ट्रैक रिलीज के बाद फिल्म के एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस अनन्या पांडेराजस्थान पत्रिका दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें कीं।

ये भी पढ़ें

कार्तिक आर्यन ने अपने सबसे हॉट अवतार के साथ इंटरनेट पर लगाई आग, जानिए क्या है एक्टर का जयपुर कनेक्शन

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे से खास बातचीत। (फोटो सोर्स: पत्रिका डॉट कॉम)

फिल्म का टाइटल काफी इंटरेस्टिंग है, क्या ये एक टंग ट्विस्टर है? (Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri Title)

इस सवाल पर कार्तिक और अनन्या ने बताया कि ये टाइटल भी है और टंग ट्विस्टर भी। ये टाइटल इतना यूनिक है कि इस पर काफी बात हो रही है। वहीं, जहां भी हम जाते हैं कुछ लोग इसको बोल पाते हैं 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ और कुछ नहीं, तो ये एक टंग ट्विस्टर भी बन गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी फिल्म का टीजर और टाइटल ट्रैक ही आया है, ट्रेलर आने में अभी वक्त है।

अनन्या के लिए रेड फ्लैग और कार्तिक के लिए ग्रीन फ्लैग क्या है? (What is the Red and Green Flag for Karthik and Ananya)

राजस्थान पत्रिका दफ्तर पहुंचे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे (फोटो सोर्स: पत्रिका डॉट कॉम)

इस सवाल के जवाब में अनन्या ने कहा, 'मेरे लिए झूठ और झूठे लोग रेड फ्लैग हैं।' वहीं, कार्तिक ने बताया, 'मुझे कलर्स समझ नहीं आते, लेकिन ये पता चल जाता है कि आप किसके साथ मैच कर पा रहे हैं और किसके साथ नहीं। कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी की कम्पनी पसंद आने लगती है और वैसे भी मेरे लिए तो हर लड़की ग्रीन फ्लैग है।'

इस साल कई लव स्टोरीज आई हैं तो आपकी फिल्म में ऐसा क्या यूनिक है जो इसको बाकियों से अलग बनाता है?

इस पर कार्तिक ने कहा, 'अभी बहुत जल्दी है इस पर बात करना क्योंकि अभी सिर्फ टीजर और एक गाना ही आया है। मगर जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है टीजर और गाने को कि काफी टाइम बाद इस तरह की फ्रेशनेस और स्टोरी आ रही है। इसमें कई तरह के रंग हैं और ये काफी अलग तरह की फिल्म है।' वहीं, अनन्या ने कहा, 'लोगों को लगता है कि प्यार में सिर्फ दर्द होना चाहिए, लेकिन 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में एक हैप्पीनेस, पॉजिटिव वाइब है और दोनों एक दूसरे की कंपनी को पसंद करते हैं। फिल्म बता रही है कि प्यार सिर्फ दर्द नहीं बल्कि हंसी, खुशी और और जिंदगी को एंजॉय करना है, और यही यूनिकनेस है फिल्म में।

रियल लाइफ में आप दोनों के लिए 90s की क्या क्वालिटीज हैं और 90 के दशक की आपकी फेवरेट रोमांटिक जोड़ी कौन सी है?

अनन्या जैसा कि टीजर में दिख रहा है कि आप 90s की लव स्टोरी ढूंढ रहीं हैं, तो आज के दौर में आपके लिए रियल लाइफ पार्टनर में 90s कौन सी क्वालिटी होनी चाहिए? इस पर अनन्या ने कहा, 'मेरे हिसाब से 90s की लव स्टोरीज में लोग ज्यादा एक्सप्रेसिव होते थे, गाते थे और मैं भी बहुत रोमांटिक हूं, तो मुझे तो रोमांटिक जेस्चर बहुत पसंद हैं और अगर बात की जाए 90 के दशक की रोमांटिक फिल्म की तो मेरी फेवरेट 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की राज और सिमरन (शाहरुख खान और काजोल) की जोड़ी है।' वहीं, कार्तिक की फेवरेट जोड़ी 'कुछ कुछ होता है' की राहुल और अंजलि (शाहरुख खान और काजोल) की जोड़ी है।

फीमेल फैंस का दिल कब तोड़ने वाले हैं कार्तिक? (When will Kartik Aaryan Get Married?)

इस सवाल के जवाब में कार्तिक आर्यन कहते हैं, 'अभी तो मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है, फिलहाल तो ऐसी कोई फीलिंग नहीं आ रही है, जब आएगी तो अपने आप ही हो जाएगा। अभी मैं बस फिल्मों में ही रोमांस कर रहा हूं। मेरा कोई प्लान नहीं है अपनी फीमेल फैन फॉलोविंग का दिल तोड़ने का और ना ही मेल फैंस का दिल तोड़ना चाहता हूं मैं। हां, लेकिन होपफुली कभी तो होगा ही ऐसा।'

बता दें समीर विदवांस निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस और नम: पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 2025 की सबसे बड़ी रोम-कॉम फिल्म है। अब देखिए फिल्म का सबसे पहला गाना।

ये भी पढ़ें

Tere Ishk Mein BO Collection day 1: ‘तेरे इश्क में’ ने पहले दिन उड़ाया गर्दा, दे सकती है ‘सैयारा’ को टक्कर!

Also Read
View All
Howrah Bridge Bombed: हावड़ा ब्रिज को तबाह करने के लिए जापानी सेना ने दो वर्षों तक बम बरसाए, किन तरकीबों के चलते बच गया कोलकाता?

CG News: छत्तीसगढ़ के किसान पिता की कहानी, बेटे को बी.टेक की पढ़ाई कराने बेच दी अपनी पूरी फसल

2.5 अरब साल पुरानी अरावली पर्वतमाला के साथ छेड़छाड़ करना मनुष्य के लिए हो सकता है घातक, क्या बोले विशेषज्ञ?

Trekking in Tiger Reserve: छत्तीसगढ़ के इस टाइगर रिजर्व में है भारत का पहला ट्रेकिंग ट्रैक, बन रहा ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन, दिल्ली-मुंबई से भी पहुंच रहे पर्यटक

प्रॉफिट से पहले पर्पज और फ्रीडम को प्रायोरिटी, स्टार्टअप की दुनिया को नए सिरे से गढ़ रहे Gen Z

अगली खबर