Patrika Special News

Rajasthan Govt Jobs: 2 बार सत्यापन के बाद भी फर्जीवाड़े से ​कैसे हासिल की सरकारी नौकरी? अब कर रहे बाहर; विभाग पर उठ रहे सवाल

शिक्षा विभाग ने PTI Bharti 2022 में खामियों का दावा करते हुए चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन रोकने का आदेश जारी कर दिया। लेकिन सवाल यह है कि 2 बार सत्यापन के बाद भी जाली अंकतालिकाओं के खेल को क्यों नहीं पकड़ा जा सका।

2 min read
Sep 18, 2025

PTI Bharti 2022: राजस्थान में पेपर लीक से लेकर जाली अंकतालिकाओं के खेल को लेकर लगातार सियासत जारी है। अब शिक्षा विभाग की ओर से पीटीआई भर्ती 2022 में खामियों के दावे करते हुए चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन रोकने के फरमान जारी कर दिए है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि दो बार सत्यापन होने के बाद भी शिक्षा विभाग जाली अंकतालिकाओं के खेल को क्यों नहीं पकड़ सका।

यदि विभाग की ओर से पदस्थापन के समय गंभीरता से दस्तावेज सत्यापन किया जाता तो अब एसओजी की जांच रिपोर्ट के बाद नीद नहीं टूटती। दरअसल, चयनित अभ्यर्थियों का एक बार चयन बोर्ड तो दूसरी बार शिक्षा विभाग ने दस्तावेज सत्यापन किया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan News : 20 साल से नौकरी कर रही महिला शिक्षिका गिरफ्तार, खुलासा से मचा हड़कंप

इसके बाद सरकार ने पांच साल में नौकरी हासिल करने वालों का अलग से सत्यापन भी करवाया था। मामले में अब तक 300 से अधिक अभ्यर्थियों पर एफआइआर हो चुकी हैं वहीं 1800 से अधिक अभ्यर्थियों पर गंभीर आरोपों के चलते जांच चल रही है।

PTI Bharti 2022: विभाग की साख पर इसलिए सवाल

  1. बड़ा सवाल: मिसमैच था डेटा तो कैसे मिली नौकरी

एसओजी की जांच में सामने आया कि पीटीआई भर्ती 2022 में 1200 से अधिक अभ्यर्थियों का डाटा मिसमैच मिला है। रिपोर्ट में बताया कि 1200 से अधिक अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड के आवेदन में रोल नंबर व परीक्षा के प्राप्तांक जो लिखे वह मूल अंकतालिका में नहीं थे। ऐसे में सवाल यह है कि फिर ऐसे अभ्यर्थियों को किसकी शह पर दी गई।

  1. शपथ पत्र के आधार पर कैसे नौकरी

पीटीआई भर्ती का परिणाम आने के साथ ही जाली अंकतालिकाओं का खेल सामने आ गया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने दस्तावेज सत्यापन में गंभीरता नहीं बरती। कई अभ्यर्थियों के पास एनसीईटी से मान्यता संस्थानों की डिग्री भी नहीं थी। इसके बाद भी शपथ पत्र लेकर नियुक्ति दे दी गई। गलत तरीके से सत्यापन करने वालों के खिलाफ विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Photo: AI

Rajasthan PTI Bharti: ऐसे समझें पूरे मामले को….

  • 1259 अभ्यर्थियों का डाटा मिसमैच फिर भी शपथ पत्र लेकर नियुक्ति
  • 153 अभ्यर्थियों के 45 फीसदी से कम अंक जबकि बीपीएड में प्रवेश के लिए 45 फीसदी अंक स्नातक में जरूरी
  • 173 अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा की तिथि 25 सितंबर 2022 के बाद की शैक्षणिक योग्यता
  • 49 अभ्यर्थियों के पास एनसीईटी से मान्यता नहीं होने वाले संस्थानों से डिग्री
  • 266 अभ्यर्थियों ने बिना प्रवेश परीक्षा लिए बीपीएड डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश और डिग्री ली
  • 243 अभ्यर्थियों ने दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया, बाद में विभाग ने कराकर नियुक्ति दी
  • 41 अभ्यर्थियों की डिग्री फर्जी हैं और डमी केंडिडेट के प्रकरण दर्ज
  • 13 ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति जो गलत तरीके से खेल प्रमाण पत्र लेकर आए

ये भी पढ़ें

राजस्थान के एक लाख शिक्षकों की नौकरी पर संकट, शिक्षकों ने की ये मांग

Updated on:
18 Sept 2025 05:54 pm
Published on:
18 Sept 2025 05:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर