Patrika Special News

राजस्थान में बनेगा एक और नया एयरपोर्ट, प्रदेश की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

New Airport In Rajasthan: राजस्थान के लिए गुड न्यूज है। कोटा के बाद एक और एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ हो गया है। जानिए इससे क्या फायदे होंगे ।

4 min read
Nov 13, 2025
Jaisalmer Airport. Photo Patrika

New Airport In Rajasthan: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में एक और एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ हो गया है। छह वर्ष से लटके उत्तरलाई एयरपोर्ट के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान सरकार ने भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार ने यह कदम सोशल इंपैक्ट सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट के अध्ययन के बाद उठाया है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में होने वाले निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान, फरवरी 2026 नहीं… अब इस महीने में तैयारी

428 खातेदारों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी

नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि उत्तरलाई हवाई अड्डे पर नवीन सिविल एन्क्लेव एवं एप्रोच रोड निर्माण के लिए कुल 64.43 एकड़ भूमि आवश्यक है, जिसमें से तहसील बाड़मेर के चकलाणी, बेरीवाला गांव और लालाणियों की ढाणी में स्थित 62.96 एकड़ निजी खातेदारी भूमि को अधिग्रहित किया जाएगा।

विभाग ने कहा है कि परियोजना के सामाजिक प्रभाव निर्धारण अध्ययन (सोशल इंपैक्ट सर्वे) की रिपोर्ट भूमि अधिग्रहण के पक्ष में है, क्योंकि इस परियोजना से होने वाले संभावित लाभ सामाजिक लागत और प्रतिकूल प्रभावों की तुलना में कहीं अधिक हैं।

Photo: Patrika

इस अधिसूचना के तहत कुल 428 खातेदारों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी। विभाग ने उपखंड अधिकारी बाड़मेर को भूमि अधिग्रहण अधिकारी नियुक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन के लिए प्रशासक भी नामित किया है। अब अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू होगी। इससे बाड़मेर क्षेत्र के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित हवाई सुविधा के साकार होने की उम्मीद जग गई है।

छह माह में हुआ सर्वे, 3 माह पहले भेजी रिपोर्ट

एयरपोर्ट निर्माण से पूर्व आवश्यक प्रक्रिया के तहत सोशल इंपैक्ट सर्वे का कार्य एक निजी कंपनी को सौंपा गया था। कंपनी ने छह माह की अवधि में विस्तृत सर्वे रिपोर्ट तैयार कर नागरिक उड्डयन विभाग को सौंपी।

इसके बाद उपखंड अधिकारी बाड़मेर की ओर से ग्रामीणों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए जनसुनवाई की गई। ग्रामीणों की आपत्तियों और सुझावों को दर्ज करते हुए पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया।

तीन माह पूर्व जिला प्रशासन ने रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी थी, जिसके आधार पर अब भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की गई है।

2019 में हुई थी बाड़मेर एयरपोर्ट की घोषणा

बाड़मेर एयरपोर्ट की घोषणा वर्ष 2019 में उड़ान योजना के तहत की गई थी। उस समय उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन के समीप शहरी सुधार न्यास (यूआईटी) ने नि:शुल्क भूमि आवंटित की थी, लेकिन निर्माण एजेंसी ने उसे अपर्याप्त बताते हुए असहमति जताई।

केंद्र में भाजपा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने से परियोजना वर्षों तक अटकी रही। अब राज्य सरकार के बदलने के बाद 65 एकड़ भूमि पर सहमति बनी, सोशल इंपैक्ट सर्वे पूरा हुआ और रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

उत्तरलाई एयरपोर्ट शुरू होने से क्या लाभ होगा

Barmer Refinery. Photo: Patrika

बाड़मेर के तेल क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख कंपनियों ने एयरपोर्ट बनने पर यात्री भार का 30 प्रतिशत हिस्सा वहन करने का वादा किया था।

एयरपोर्ट सुविधा शुरू होने के बाद न केवल इन कंपनियों को, बल्कि सेना, बीएसएफ, एयरफोर्स, उद्योग जगत, पर्यटन और आम यात्रियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।

परियोजना के शुरू होने से बाड़मेर को राज्य और देश के प्रमुख शहरों से सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे क्षेत्र में व्यापार, निवेश और पर्यटन के नए अवसर खुलेंगे।

राजस्थान में कुल 7 एयरपोर्ट, एक चालू नहीं

राजस्थान का सबसे प्रमुख और व्यस्त हवाई अड्डा जयपुर है, वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना करीब 19000 यात्री आते हैं। पर्यटन सीजन और शादियों के चलते इसमें और वृद्धि होने की संभावना है।

राजस्थान में वर्तमान में 7 एयरपोर्ट हैं, जिनमें से एक चालू नहीं है। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़ और बीकानेर के नाल एयरपोर्ट से आम यात्रियों के लिए उड़ानें संचालित होती हैं।

Jaipur Airport. Photo Patrika

राजस्थान का एकमात्र जयपुर एयरपोर्ट ही इंटरनेशनल उड़ानों के लिए भी उपयोग में आता है। इसके बाद उदयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट है, जहां से कई दैनिक व साप्ताहिक उड़ानें संचालित होती हैं।

कोटा में 2027 तक तैयार होगा नया एयरपोर्ट

कोटा में एयरपोर्ट है लेकिन वह करीब दो दशक से बंद पड़ा है। यहां से नियमित हवाई सेवा नहीं होने के कारण यह महज हवाई पट्टी की तरह उपयोग हो रहा है।

इस पुराने एयरपोर्ट की जगह कोटा-बूंदी क्षेत्र में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट से दिसंबर 2027 तक उड़ान संचालित किए जाने की उम्मीद है।

यह एयरपोर्ट कोटा से 15 किलोमीटर और बूंदी से 20 किलोमीटर की दूरी पर शम्भुपुरा गांव में बनाया जा रहा है। इससे कोटा के लाखों छात्रों, अभिभावकों और पर्यटकों को बेहतर हवाई संपर्क की सुविधा मिलेगी।

Jodhpur Airport. Photo: एसके मुन्ना

राजस्थान से वित्त वर्ष 2024-25 में 6,155,511 यात्रियों ने यात्रा की। सबसे ​अधिक जयपुर एयरपोर्ट से लगभग 43 लाख यात्रियों ने यात्रा की। जयपुर के बाद उदयपुर एयरपोर्ट और जोधपुर एयरपोर्ट पर सर्वाधिक यात्रीभार रहा।

ये भी पढ़ें

Free Electricity Connection: राजस्थान में इस स्कीम के तहत हजारों लोगों को मिलेंगे फ्री बिजली कनेक्शन, जानिए कब शुरू होगा काम

Updated on:
13 Nov 2025 07:29 pm
Published on:
13 Nov 2025 07:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर