राजनीति

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बाद अब बीजेपी ने गोवा जिला पंचायत चुनावों में मारी बाजी, पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

जिला पंचायत की 50 सीटों में से बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस को 10 सीटें मिली हैं।

2 min read
Dec 22, 2025
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं की दी बधाई (Photo-IANS)

Goa Zilla Panchayat Elections: महाराष्ट्र के निकाय चुनाव के बाद गोवा जिला पंचायत चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। जिला पंचायत की 50 सीटों में से बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस को 10 सीटें मिली हैं। निर्दलीय ने 4 सीटें, एमजीपी ने 3 और आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली है। बीजेपी की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। 

ये भी पढ़ें

Bengal Election 2026: कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे बाबरी वाले हुमायूं कबीर, कर दिया बड़ा ऐलान

एक्स पर किया पोस्ट

बीजेपी की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “मैं गोवा के अपने भाइयों-बहनों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने जिला पंचायत चुनावों में बीजेपी-एमजीपी (एनडीए) परिवार को मजबूत समर्थन दिया। यह गोवा के विकास के लिए हमारे प्रयासों को और गति देगा। हम इस खूबसूरत राज्य के लोगों की आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हमारे मेहनती एनडीए कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर शानदार काम किया है, जिसका नतीजा आज सामने है।”

सीएम ने भी दी बधाई

वहीं इससे पहले सीएम प्रमोद सावंत ने भी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह मजबूत जनादेश डबल इंजन सरकार में लोगों के विश्वास को दर्शाता है।” सीएम ने एनडीए की जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को दिया। 

सीएम सावंत ने कहा, "मुझे विश्वास है कि भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन सर्वांगीण विकास को गति देगा, पारदर्शी और जवाबदेह शासन को मजबूत करेगा और एक विकसित गोवा और विकसित भारत की दिशा में काम करेगा।"

71 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

जिला पंचायत की 50 सीटों पर 20 दिसंबर को 71 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इन सीटों के लिए 1284 बूथों पर मतदान हुआ और 226 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। बता दें कि जिला पंचायत चुनाव 2025 के नतीजों को 2027 विधानसभा चुनावों से का सेमीफाइनल माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें

लवासा परियोजना को दी थी अवैध मंजूरी… हाईकोर्ट में जनहित याचिका खारिज, शरद पवार और अजित पवार को बड़ी राहत

Updated on:
22 Dec 2025 10:41 pm
Published on:
22 Dec 2025 09:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर