राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर मीडिया संस्थानों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए है। जिसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर मीडिया संस्थानों ने अपने-अपने सर्वे जारी कर दिए है। अधिकतर एग्जिट पोल की बात करें तो एनडीए अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'करोड़ों देशवासियों के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे।'
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि 'तीसरी बार मोदी सरकार… एग्जिट पोल के सर्वे में केंद्र में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बन रही है। लोकसभा चुनाव के सभी चरणों में मतदाताओं का उत्साह और जोश भी एनडीए के प्रति देखने को मिला। करोड़ों देशवासियों के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे।'
मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल की बात राजस्थान को लेकर करें तो भाजपा को झटका लगने जा रहा है। जहां भाजपा लगातार दो बार से प्रदेश में जीत रही थी। वहीं कांग्रेस खाता खोलने जा रही है। अधिकतर मीडिया संस्थान के एक्जिट पोल को देखें तो राजस्थान में भाजपा को औसतन 21 से 23 सीटें मिलने जा रही है। दूसरी ओर, इंडिया गठबंधन को 2 से 4 सीटें मिल रही है।