राजनीति

राहुल गांधी के निशाने पर PM मोदी, ‘RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से बोलता है झूठ ’

CAA पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahil Gandhi ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा राहुल गांधी ( Rahil Gandhi ) ने गुरुवार को ट्वीट कर पीएम मोदी को घेरा है और उनको झूठा करार दिया है अपने ट्वीट में राहुल गांधी ( Rahil Gandhi ) ने लिखा, ‘RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है

2 min read
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली।नागरिकता संशोधन एक्ट ( CAA) को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर पीएम मोदी को घेरा है और उनको झूठा करार दिया है। राहुल गांधी ने असम में डिटेंशन सेंटर ( Detention Center ) के एक वीडियो को ट्वीट किया है।

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, ‘RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है।’

यही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने ट्वीट के साथ #झूठझूठझूठ हैशटैग का भी प्रयोग किया है। आपको बता दें कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है वह असम ( Assam ) में तैयार किए जा रहे डिटेंशन सेंटर ( Detention Center ) का है।

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी ( PM Modi ) का वह भाषण भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने देश में एक भी डिटेंशन सेंटर न होने की बात कही थी।

गौरतलब है कि दिल्ली भाजपा की धन्यवाद रैली में नागरिकता संशोधन एक्ट ( CAA ), नेशनल रजिस्टर ऑफ रजिस्टर ( NPR ) पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कहा था कि कांग्रेस ( Congress ) और शहरी नक्सलियों ( Urban naxalites ) द्वारा फैलाई जा रही डिटेंशन सेंटर की खबरें कोरा झठू हैं।

यही नहीं प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया था कि देश में भी एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं है। वहीं, कांग्रेस का दावा है कि पूर्वोत्तर राज्य असम ( Assam ) में सबसे बड़े डिटेंशन सेंटर कर निर्माण कार्य जारी है।

Updated on:
26 Dec 2019 07:37 pm
Published on:
26 Dec 2019 12:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर