- चुनाव में ठीक एक माह पहले जोगी कांग्रेस को कोरबा जिले में तगड़ा झटका
कोरबा. चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिव अग्रवाल ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। पार्टी छोडऩे के पीछे शिव अग्रवाल ने कोरबा से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे रबर स्टॉम्प बनाकर रखना चाहते थे। चुनाव में ठीक एक माह पहले जोगी कांग्रेस को कोरबा जिले में तगड़ा झटका लगा है।
कोरबा निगम मेंं निर्दलीय पार्षद और जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिव अग्रवाल ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। शिव अग्रवाल ने पत्रिका से चर्चा पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल और उनके कुछ खास लोग लगातार उनकी उपेक्षा करते आएं है। पार्टी जिलाध्यक्ष तो सिर्फ नाम का रखा गया था, लेकिन किसी प्रकार के बड़े फैसले लेने नहीं दिया जाता था। इसकी जानकारी कई बार मेरे द्वारा पार्टी हाइकमान को भी दिया गया। उसके बाद भी इस तरह की गतिविधियां जारी रही। शिव अग्रवाल ने कहा कि इसे लेकर मैनें शनिवार को ही पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
शिव बोले- पार्टी अपराधिक प्रवृत्ति वालों की हो गई थी
शिव अग्रवाल ने कहा कि जोगी कांग्रेस के कई नेताओं ने कोरबा जिले में ऐसे लोगों को जोड़ा भी और उनको पद भी दिया गया। जिनकी अपराधिक छवि रही है। राजनीतिक दृष्टिकोण से उनका दूर-दूर तक वास्ता नहीं रहा है। कई बार ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की बात उठाई गई, लेकिन हर बार अनसुना कर दिया गया।
जोगी कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किलें
दो-दो बार पार्षद के रूप में बेहतर छवि होने की वजह से अजीत जोगी ने शिव अग्रवाल को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया था। अब चुनाव के ठीक ४२ दिन पहले शिव अग्रवाल का इस्तीफा देना पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। खासकर कोरबा विधानसभा में इसका असर सबसे अधिक देखने को मिलेगा। इतने कम समय में नया जिलाध्यक्ष बनाना और नए सिरे से तैयारी करना पड़ सकता है।