Pratapgarh News : विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रस्तावित प्रतापगढ़ यात्रा निरस्त हो गई है।
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 9 अगस्त का दौरा निरस्त हो गया है। सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण यहां पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस समारोह को भी निरस्त किया गया है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही थी। अटल रंगमंच पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी को अब विराम लग लग गया है और यहां से सामान समेटा जा रहे हैं। दरअसल विश्व आदिवासी दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन अटल रंगमंच पर किया जाने वाला था।
9 अगस्त को इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, जनजाति विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राजस्व मंत्री हेमंत मीना, सहकारिता मंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होने वाले थे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही थी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी तैयारी में जुटे हुए थे लेकिन आज सुबह सलूंबर के भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो जाने के कारण कार्यक्रम को निरस्त करने की घोषणा की गई है।इसी के साथ मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के दौर भी निरस्त हो गए है।