प्रयागराज

CM Yogi Maha Kumbh Visit: सीएम योगी ने 45 दिनों में 12 बार किया महाकुंभ को दौरा, सिलसिलेवार जानिए पूरा ब्यौरा

प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ का आज 42वां दिन है। इन 42 दिनों में सीएम योगी ने 12 बार महाकुंभ का दौरा किया है। ऐसे करने वाले वो पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं।

2 min read

CM Yogi Maha Kumbh Visit: महाकुंभ का इतिहास बहुत पुराना है। स्वतंत्र भारत में पहला महाकुंभ 1954 में आयोजित हुआ था। जब गोविंद वल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। अब योगी आदित्यनाथ ने जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक महाकुंभ के 42 दिनों में 12 बार मेला क्षेत्र का दौरा किया और इस तरह वह ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जिन्होंने सबसे अधिक बार महाकुंभ का दौरा किया है।

सबसे अधिक बार महाकुंभ का दौरा करने वाले सीएम बने योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ दौरा बहुत ही व्यस्त और विविध रहा। सीएम योगी महाकुंभ का सबसे अधिक बार दौरा करने वाले सीएम हैं। डेढ़ महीने में सीएम योगी ने 12 बार प्रयागराज का दौरा किया है। आइए आपको सिलसिलेवार बताते हैं कि सीएम योगी ने कब-कब प्रयागराज का दौरा किया है।

जनवरी माह में सीएम योगी का दौरा

9 जनवरी को उन्होंने 13 अखाड़ों, दंडीबाड़ा, खाक चौक, और योगी महासभा के शिविरों का दौरा किया। इसके साथ ही डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन भी किया। 10 जनवरी को उन्होंने प्रसार भारती के कुंभवाणी चैनल का शुभारंभ किया और परिवहन निगम की बसों को हरी झंडी दिखाई। 19 जनवरी को पूज्य शंकराचार्य और संत महात्माओं से मुलाकात की, साथ ही प्रदर्शनी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी, और पर्यटन गैलरी का शुभारंभ किया।
22 जनवरी को पूरे मंत्री परिषद के साथ पावन संगम स्नान किया और कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की। 25 जनवरी को अखिल भारतीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के कार्यक्रम में भाग लिया और गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा और विश्व हिंदू परिषद के सम्मेलन में भी गए। 27 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर स्वागत किया और त्रिवेणी संगम में पूजन किया।

फरवरी माह में सीएम योगी का दौरा

1 फरवरी को उन्होंने भारत सेवाश्रम शिविर का दौरा किया, उपराष्ट्रपति का स्वागत किया, और 73 देशों के राजनयिकों से संवाद किया। 4 फरवरी को बौद्ध महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल हुए, मीडिया से संवाद किया और भूटान के नरेश का स्वागत किया। 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उनका स्वागत किया और त्रिवेणी संगम में पूजन किया। 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर उनका स्वागत किया और हनुमान मंदिर, अक्षयवट और डिजिटल महाकुंभ का दौरा किया।
16 फरवरी को जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लिया और प्रदीप मिश्रा की कथा और प्रभु प्रेमी संघ शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए। हाल ही में 22 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर उनका स्वागत किया और महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

आज यानी 23 फरवरी को सीएम एक बार फिर दौरे पर

आज यानी 23 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को फिर से महाकुंभ नगर में उपस्थित रहेंगे। उनका हेलिकॉप्टर ढाई बजे अरैल में उतरेगा और फिर वो सेक्टर 21 स्थित सतुआ बाबा के शिविर में जाएंगे। इसके बाद वो श्रीकांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से मिलेंगे। लगभग 45 मिनट की बैठक के बाद, वे अरैल लौटेंगे और लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर