प्रयागराज

संगम तट पर दिखी ऐसी रामभक्ति की मंत्रमुग्द्ध हुए श्रद्धालु, राम-नाम से लिखा पीएम मोदी और सीएम योगी का भी नाम 

Mahakumbh 2025: संगम तट पर अपनी राम भक्ति के कारण आकर्षण का केंद्र बने विनोद मिश्रा। जो कुछ भी लिखते हैं, हर अक्षर में समाहित होता है 'राम' नाम।  प्रभु राम के साथ लिखा है पीएम मोदी और और सीएम योगी का भी नाम। 

less than 1 minute read

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की लहरें उमड़ रही हैं। पवित्र स्नान के साथ श्रद्धालु भगवान राम की भक्ति के अनुपम दर्शन भी कर रहे हैं। संगम से स्नान कर बाहर आते ही भक्तों की भेंट राम भक्त विनोद मिश्रा से होती है, जिनकी भक्ति अद्वितीय और श्रद्धा प्रेरणादायक है।  

हर अक्षर में समाहित ‘राम’ नाम

विनोद मिश्रा जी की भक्ति की विशेषता यह है कि वे जो कुछ भी लिखते हैं, उसमें हर अक्षर में 'राम' नाम समाहित होता है। उनके पास ऐसी अनेक पुस्तिकाएं हैं, जिनमें उनकी भक्ति के अमूल्य साक्ष्य अंकित हैं। इतना ही नहीं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करते हुए उनके नाम भी 'राम' के साथ लिखते हैं। उनकी अटूट भक्ति और समर्पण श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और प्रेरणा का केंद्र बने हुए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर