रेलवे सुरक्षा बल के ग्वालियर पोस्ट में तैनात उप निरीक्षक रवींद्र सिंह राजावत को उत्तर मध्य रेलवे(North Central Railway) के आईजी अमिय नन्दन सिन्हा ने प्रशस्ति पत्र पर देकर सम्मानित किया। उप निरीक्षक ने किए हैं इन कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य।
Indian Railways News: आज उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के आईजी अमिय नंदन सिन्हा ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर में तैनात उप निरीक्षक रवींद्र सिंह राजावत को ग्वालियर से प्रयागराज मुख्यालय बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इनके द्वारा किए गए ये सराहनीय कार्य
उप निरीक्षक रवींद्र सिंह राजावत द्वारा मार्च माह में ऑपरेशन नारकोज के तहत कुल 41.30 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 4,31, 000 हजार और तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सिविल पुलिस को सुपुर्द किया।
उप निरीक्षक रवींद्र सिंह राजावत ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत अपराध रोकथाम ड्यूटी के दौरान गाड़ी संख्या 11058 से एक यात्री का सामान चोरी हो गया था। बहुत जल्द मामले का खुलासा करते हुए उप निरीक्षक ने चोरी किए गए सामान सहित आरोपी को पकड़ कर जीआरपी ग्वालियर को सुपुर्द किया।
ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले युवक को पकड़कर धारा 143 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
" उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को प्रोत्साहित करने व उनका मनोबल बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। व ऐसे कार्यों को रेलवे बोर्ड भी प्रेषित किया जाता है।"
अमिय नन्दन सिन्हा आईजी उत्तर मध्य रेलवे