प्रयागराज

प्रयागराज में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने सिर में गोली मारकर दी जान, पुलिस को अंदेशा…सुसाइड की वजह बीमारी

इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे वाराणसी के क्राइम ब्रांच में तैनात थे। इंस्पेक्टर ने इसी साल मार्च में अपनी बेटी की शादी की थी। वर्तमान में उनकी पत्नी अपने बेटे ईशान के पास बंगलुरु में थीं। रविवार को वह घर पर अकेले थे।

2 min read

रविवार की शाम चार बजे के लगभग पुलिस महकमे में दुखद घटना हो गई।वाराणसी में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर ने अपने सिर में राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गोली की आवाज सुन मुहल्ले के लोग दरोगा के घर की ओर दौड़े और कमरे में पहुंचे, वहां स्थिति देख लोग सकते में आ गए। बेड पर दरोगा का खून से सना शव पड़ा हुआ था। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने राइफल को जब्त कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंस्पेक्टर पिछले छह माह से सस्पेंड चल रहे थे।

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, पत्नी और बेटा हैं बंगलुरु

पुलिस के मुताबिक तरुण पांडे मूल रूप से गोंडा जिले के रहने वाले थे। प्रयागराज में वह करनैलगंज न्यू रोड पर अपना खुद का मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी पूनम पांडे से इस समय अपने बेटे के पास बंगलोर में थीं, एक बेटी की शादी हो चुकी है।इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे वाराणसी के क्राइम ब्रांच में तैनात थे। रविवार को शाम उन्होंने राइफल से खुद के गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

पुलिस को अंदेशा…बीमारी से तंग आकर किए सुसाइड

परिजनों के मुताबिक तरुण पांडे को स्पाइन में दिक्कत थी जिसका इलाज चल रहा था, वर्तमान में वह मेडिकल लीव पर थे। गोली चलने की सूचना पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती जांच के लिए मौके पर पहुंचे हैं।पुलिस ने उनके घर से मोबइल और कागजात कब्जे में लिए हैं। पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटा बंगलुरु में है। वह घर पर अकेले ही थे।मौके पर कर्नलगंज थाने की पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आशंका है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया है।

Published on:
06 Apr 2025 11:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर