29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान मची भगदड़, पथराव होने की अफवाह, जानें क्या कहते हैं डीसीपी?

Ram Navami procession: rumour of stone pelting, DCP says कानपुर में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना सोशल मीडिया पर आई। जिसमें शोभायात्रा में शामिल लोग दौड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि प्राइमरी जांच में घटना झूठी पाई गई।

2 min read
Google source verification

Ram Navami procession: rumour of stone pelting, DCP says कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। लोग आगे की ओर भागते दिखाई पड़े। अफवाह उड़ी कि पत्थर बाजी की घटना हो रही है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि प्राइमरी जांच में घटना झूठी पाई गई है। किसी को चोट लगने की जानकारी भी नहीं मिली है। फिर भी पुलिस मामले की जांच करा रही है। अफवाह कहां से उड़ी है, सच्चाई क्या है? यदि थोड़ी भी सच्चाई है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सांसद साक्षी महाराज बोले- वक्फ संशोधन बिल से नेता ऐसे बिलबिला रहे जैसे दवा डालने पर खेत के कीड़े

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज रामनवमी के दिन शोभा यात्रा निकाली जा रही है। शुरुआत में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में नाराजगी दिखाई पड़ी। एक मामला मेस्टन रोड पर निकल रहे शोभा यात्रा को लेकर सामने आई। शोभा यात्रा में शामिल लोग दौड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जिस पर तमाम प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही है।

क्या कहते हैं पुलिस उपायुक्त पूर्वी?

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि मेस्टन रोड के संबंध में जो अपवाह फैलाई जा रही है। इसके संबंध में जांच कराई गई है। प्राइमरी जांच में यह गलत पाया गया है। इस तरह का कोई भी वीडियो सामने नहीं आया है, ना ही किसी को चोट लगी है। अगर इस घटना में एक परसेंट भी सच्चाई है तो दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बात की जांच की जा रही है कि अफवाह कहां से फैली है, सही है या गलत है। ना तो किसी को चोट लगी है ना इस संबंध में कोई वीडियो सामने आया है। डीजे को लेकर एक विवाद हुआ था। लेकिन इसका भी समाधान हो गया था और रामनवमी की शोभायात्रा बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से निकली है।