प्रयागराज

जानिए कौन है सतुआ बाबा…साए की तरह रहते हैं सीएम योगी के साथ

संगम नगरी प्रयागराज में इस वक्त माघ मेले की हलचल तेज है, लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना घटी है जिसने यूपी की सियासत और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। प्रयागराज के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को सबके सामने नसीहत दे डाली।

2 min read
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा

प्रयागराज महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य साधु संतों की उपस्थिति में संतोष दास जी महाराज उर्फ सतुआ बाबा को जगद्गुरु के तौर पर उपाधि दी गई। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उनका अभिषेक किया और अवधेशानंद गिरि महाराज भी वहां उपस्थित थे। विष्णुस्वामी संप्रदाय के प्रमुख को सतुआ बाबा के नाम से जानते हैं

ये भी पढ़ें

कौन हैं प्रयागराज के DM मनीष वर्मा? ‘सतुआ बाबा’ और कलेक्टर साहब के बीच क्या है कनेक्शन

सतुआ बाबा पीठ के मुखिया हैं संतोष दास

संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा विष्णुस्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के मुखिया हैं।इस संप्रदाय के प्रमुख को सतुआ बाबा के नाम से जाना जाता है, छठें पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन यमुनाचार्य महाराज सतुवा बाबा के निधन के बाद उन्होंने सतुआ बबा पीठ की कमान संभाली। महामंडलेश्वर संतोष दास अक्सर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दिखते हैं। प्रयागराज से काशी तक इस बात की चर्चा है कि ये बाबा, सीएम योगी के बेहद खास हैं।

ग्यारह साल की उम्र में घर छोड़कर अध्यात्म में जुटे

संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने 11 साल की उम्र में घर छोड़कर आध्यात्म में जुट गए थे। उनके गले में माला और शरीर पर पर पीला कपड़ा और जनेऊ पहचान के तौर पर दिखता है। सतुआ बाबा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआबाबा आश्रम में रहते हैं।वाराणसी की रामकथा के दौरान उन्होंने युवा संन्यासी के तौर पर आध्यात्म की दुनिया में कदम रखा। उन्हें काशी विश्वनाथ का प्रतिनिधि भी माना जाता है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने डीएम को दी नसीहत

माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने डीएम को मनीष वर्मा को नसीहत देते हुए कहा, 'संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के चक्कर में न पड़ो, बाकी साधुओं को भी देखिए.' डिप्टी सीएम के तेवर देख डीएम सकपका गए। डीएम मनीष वर्मा का सतुआ बाबा का आश्रम में रोटी बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।जबकि डिप्टी सीएम को संगम नोज पर स्नान घाट भी तैयार नहीं मिला।साधू-संतों ने भी उनसे मिलकर व्यवस्थाओं से नाखुशी जताई, उन्होंने इस मामले में लापरवाही न करने की नसीहत दी है।

ये भी पढ़ें

रास्ते के विवाद में महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, बुरी तरह झुलसी पीड़िता…आरोपी गिरफ्तार

Updated on:
30 Dec 2025 04:44 pm
Published on:
30 Dec 2025 04:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर